समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर के दलसिंहसराय इलाके में लगातार हो रही चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस की ओर से बताया गया है कि अंतर जिला चोर गैंग के द्वारा दलसिंहसराय इलाके में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. जिला पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए मुंगेर बेगूसराय एवं खगड़िया में छापेमारी करते हुए चोरी के सामान के साथ 10 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक महिला भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- युवक को मोबाइल चुराना पड़ा भारी, भीड़ ने निर्वस्त्र कर की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
''दलसिंहसराय इलाके में लगातार हो रहे चोरी की घटना को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम ने अंतर जिला चोर गैंग का खुलासा करते हुए 10 चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कुल 23 कांडों का उद्भेदन किया गया.'' - विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर
चोरी के सामान बरामद : इस मामले में जानकारी दी गई है कि चांदी की 3 पीस चेन, एक पीस चांदी का ब्रेसलेट, एक पीस चांदी का कमरबंद, दो पीस चांदी का पायल, एक पीस चांदी का गिलास समेत तमाम सोने, चांदी और पीतल के बर्तन बरामद हुए हैं. मोहर्रम के बाद इस गैंग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इलाके में चोरी को लेकर लोग आशंकित थे. इन चोरों के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
SIT ने किया खुलासा : 6 अगस्त तक इस गैंग के द्वारा कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. लगातार चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए चोरी की घटना में शामिल सभी चोर को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है. गिरफ्तार चोर से पूछताछ किए जाने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.