समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण को लेकर सभी पार्टीयां प्रचार प्रसार जोरों पर कर रही है. वहीं महागठबंधन प्रत्याशी के प्रचार के लिए नेता प्रतिदिन समस्तीपुर के किसी ना किसी विधानसभा में पहुंच रहे हैं. आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रोसड़ा विधानसभा अंतर्गत सिंघिया प्रखंड के हरिपुर पहुंचे. हरिपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र कुमार विकल के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान को लेकर बड़े पैमाने पर जनसभा के माध्यम से मतदाताओं को गोलबंद करने की तैयारी किया जा रहा है. दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर किया जा रहा है. वहीं आज समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र कुमार विकल के समर्थन में सिंघिया प्रखंड के हरिपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो पढ़ाई, दवाई, सिचाई, कमाई और कार्रवाई पर काम करेंगे.
कांग्रेस के समर्थन में वोट मांगे तेजस्वी
बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा वर्तमान सरकार के शासन में बड़ा भ्रष्टाचार सरकारी कार्यालयों में बिना चढ़ावा का नहीं होता काम जैसे कई ऐसे मुद्दे गिनाए. वहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो गरीब की आवाज सुनी जाएगी और उनके समस्याओं को लेकर की कार्रवाई किया जाएगा. साथ ही जनसभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र कुमार विकल के समर्थन में लोगों से वोट मांगा.