ETV Bharat / state

डीएम ने किया कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन, सफाईकर्मी को लगा पहला टीका - टीकाकरण

डीएम शशांक शुभाकर ने शनिवार को अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण की शुरुआत की. कोरोना का पहला टीका सफाईकर्मी और दूसरा टीका एम्बुलेंस कर्मी को दिया गया.

dalsinghsarai hospital samastipur
अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में कोविड-19 टीकाकरण
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 4:42 PM IST

समस्तीपुर: डीएम शशांक शुभाकर ने शनिवार को अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण की शुरुआत की. डीएम ने कहा "जिले के 11 सेंटरों पर कोविड-19 का टीकाकरण होना है. सभी जगहों पर कड़ी सुरक्षा के साथ टीकाकरण शुरू हो गया है. दलसिंहसराय अस्पताल में कोरोना का पहला टीका सफाईकर्मी और दूसरा टीका एम्बुलेंस कर्मी को दिया गया. टीका लगाने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को 30 मिनट तक निगरानी में रखा गया."

शनिवार को समस्तीपुर में टीकाकरण सुबह 11 बजे शुरू हुआ. 18 जनवरी और उसके बाद के दिनों में सभी केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण होगा. एक केंद्र पर एक दिन में अधिकतम 100 लोगों को टीका दिया जाएगा. जिले में 18, 19, 20, 21 और 23 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा. इस संबंध में लाभुकों को उनके मोबाइल नंबर पर पहले सूचना दे दी गई है.

समस्तीपुर: डीएम शशांक शुभाकर ने शनिवार को अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण की शुरुआत की. डीएम ने कहा "जिले के 11 सेंटरों पर कोविड-19 का टीकाकरण होना है. सभी जगहों पर कड़ी सुरक्षा के साथ टीकाकरण शुरू हो गया है. दलसिंहसराय अस्पताल में कोरोना का पहला टीका सफाईकर्मी और दूसरा टीका एम्बुलेंस कर्मी को दिया गया. टीका लगाने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को 30 मिनट तक निगरानी में रखा गया."

शनिवार को समस्तीपुर में टीकाकरण सुबह 11 बजे शुरू हुआ. 18 जनवरी और उसके बाद के दिनों में सभी केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण होगा. एक केंद्र पर एक दिन में अधिकतम 100 लोगों को टीका दिया जाएगा. जिले में 18, 19, 20, 21 और 23 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा. इस संबंध में लाभुकों को उनके मोबाइल नंबर पर पहले सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें- बिहार में एक साथ 300 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन, पटना में सीएम, स्वास्थ्यमंत्री रहे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.