ETV Bharat / state

समस्तीपुर में रेल टिकट का 'काला खेल', ऑपरेशन THUNDER से हड़कंप

बीते कुछ दिनों की कार्रवाई में समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 40 लाख के रिजर्वेशन टिकट पकड़े गए हैं. यही नहीं लाखों का तत्काल टिकट भी इस दौरान दलालों के पास से मिले. जाहिर सी बात है इस खेल के पीछे कोई बड़ा माहिर अधिकारी शामिल हो सकता है.

status of ticket reservation in samstipur raiway
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 11:16 PM IST

समस्तीपुर: जिला रेल मंडल में अवैध रेल टिकट का काला खेल चल रहा है. यहां रिजर्वेशन करा टिकट पाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन सा हो गया है. रेलवे अधिकारी की संलिप्ता और दलालों से सांठगांठ का नतीजा यह है कि यहां से किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं हो पा रहा. वहीं, चलाए गए ऑपरेशन थंडर से दलालों में हड़कंप तो है. लेकिन हालात ज्यों के त्यों हैं.

जिले में रेल टिकट ना मिलने से यात्री परेशान है. किसी भी ट्रेन की जरनल टिकट के लिए जहां मारामारी का आलम है तो वहीं, तत्काल टिकट और रिजर्वेशन में तो टिकट घर पहुंचते ही ना हो जाती है. लेकिन दलालों के माध्यम से टिकट आसानी से मुहैया हो रही है. दलाल इस रेल टिकट के खेल में जरूरतमंद यात्रियों से मनमाना पैसा लेकर चांदी काट रहे हैं.

status-of-ticket-reservation-in-samstipur-raiway
लाइन में लगे यात्री

ऑपरेशन थंडर
रेल टिकट के काला कारोबार फल फूल रहा है. समस्तीपुर रेल मंडल के लगभग सभी बड़े स्टेशनों पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से, कई दलाल रिजर्वेशन काउंटर के नाम पर रोज लाखों का व्यापार कर रहे हैं. जरूरतमंद यात्री टिकट के लिए कई गुना ज्यादा पैसा देकर इस खेल का हिस्सा बन रहे हैं. वैसे जब इस बाबत इस रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त अंशुमन त्रिपाठी से सवाल किया गया तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही.

समस्तीपुर रेल मंडल

अंशुमन ने कहा कि ऐसे रैकेट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यही नहीं, इस रेल मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा ,सीतामढ़ी और नरकटियागंज में ऑपरेशन थंडर के तहत करीब एक दर्जन बड़े दलालों पर कार्रवाई की जा चुकी है. कुछ रेल कर्मचारी भी इस मामले में पकड़े गए हैं. रेल टिकट के काले खेल के लिए समस्तीपुर रेल मंडल बड़े स्तर पर अभियान चला रहा है.

40 लाख के रिजर्वेशन टिकट पकड़े गए
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों की कार्रवाई में इस रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 40 लाख के रिजर्वेशन टिकट पकड़े गए हैं. यही नहीं लाखों के तत्काल टिकट भी इसे दौरान दलालों के पास से मिले. जाहिर सी बात है, इस खेल के पीछे कोई बड़ा माहिर अधिकारी शामिल हो सकता है.

समस्तीपुर: जिला रेल मंडल में अवैध रेल टिकट का काला खेल चल रहा है. यहां रिजर्वेशन करा टिकट पाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन सा हो गया है. रेलवे अधिकारी की संलिप्ता और दलालों से सांठगांठ का नतीजा यह है कि यहां से किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं हो पा रहा. वहीं, चलाए गए ऑपरेशन थंडर से दलालों में हड़कंप तो है. लेकिन हालात ज्यों के त्यों हैं.

जिले में रेल टिकट ना मिलने से यात्री परेशान है. किसी भी ट्रेन की जरनल टिकट के लिए जहां मारामारी का आलम है तो वहीं, तत्काल टिकट और रिजर्वेशन में तो टिकट घर पहुंचते ही ना हो जाती है. लेकिन दलालों के माध्यम से टिकट आसानी से मुहैया हो रही है. दलाल इस रेल टिकट के खेल में जरूरतमंद यात्रियों से मनमाना पैसा लेकर चांदी काट रहे हैं.

status-of-ticket-reservation-in-samstipur-raiway
लाइन में लगे यात्री

ऑपरेशन थंडर
रेल टिकट के काला कारोबार फल फूल रहा है. समस्तीपुर रेल मंडल के लगभग सभी बड़े स्टेशनों पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से, कई दलाल रिजर्वेशन काउंटर के नाम पर रोज लाखों का व्यापार कर रहे हैं. जरूरतमंद यात्री टिकट के लिए कई गुना ज्यादा पैसा देकर इस खेल का हिस्सा बन रहे हैं. वैसे जब इस बाबत इस रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त अंशुमन त्रिपाठी से सवाल किया गया तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही.

समस्तीपुर रेल मंडल

अंशुमन ने कहा कि ऐसे रैकेट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यही नहीं, इस रेल मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा ,सीतामढ़ी और नरकटियागंज में ऑपरेशन थंडर के तहत करीब एक दर्जन बड़े दलालों पर कार्रवाई की जा चुकी है. कुछ रेल कर्मचारी भी इस मामले में पकड़े गए हैं. रेल टिकट के काले खेल के लिए समस्तीपुर रेल मंडल बड़े स्तर पर अभियान चला रहा है.

40 लाख के रिजर्वेशन टिकट पकड़े गए
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों की कार्रवाई में इस रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 40 लाख के रिजर्वेशन टिकट पकड़े गए हैं. यही नहीं लाखों के तत्काल टिकट भी इसे दौरान दलालों के पास से मिले. जाहिर सी बात है, इस खेल के पीछे कोई बड़ा माहिर अधिकारी शामिल हो सकता है.

Intro:समस्तीपुर रेल मंडल में अवैध रेल टिकट का चल रहा काला खेल। रेलवे अधिकारी के संलिप्ता व दलालों के सांठगांठ का नतीजा यह है की, यहां से किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट लेना भगवान को पाना जैसा हो गया है। वहीं ये दलाल इन रेल टिकट के खेल में जरूरतमंद यात्रियों से मनमाना पैसा लेकर चांदी काट रहे।


Body:आज कहीं भी रेल यात्रा करना आपके छुट्टी नहीं रेल टिकट के उपलब्धता पर निर्भर करता है। रेल टिकट का हाल यह है की, किसी भी ट्रेन में या कहीं के लिए टिकट लेना काफी मुश्किल भरा काम है। सामान्य टिकट हो या तत्काल, रेल टिकट का हाल समझ से परे है। दरअसल इस रेल टिकट के समस्या के पीछे एक बड़ा खेल इस रेल मंडल में चल रहा। कहीं बेचारे रेलयात्री घंटों रिजर्वेशन काउंटर पर धक्के खाते रहते हैं। वही नतीजा ढाक के तीन पात।

बाईट- रेल यात्री।

वीओ- दरअसल एक तरफ जहां टिकट को लेकर इतनी मारामारी है, तो वही दूसरी तरफ इस का काला कारोबार भी पूरी तरह फल फूल रहा। इस रेल मंडल के लगभग सभी बड़े स्टेशनों पर रेलवे अधिकारी व कर्मचारी के मिलीभगत से, कई दलाल रिजर्वेशन काउंटर के नाम पर रोज लाखों का व्यापार कर रहे। जरूरतमंद यात्री टिकट से कई गुना ज्यादा पैसा देकर इस खेल का हिस्सा बन रहे। वैसे जब इस बाबत इस रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त से सवाल किया गया तो, उन्होंने इस अवैध टिकट के काले खेल पर कहा की,यैसे रैकेट के खिलाफ कार्यवाही की जा रही। यही नहीं इस रेल मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा ,सीतामढ़ी व नरकटियागंज मैं ऑपरेशन थंडर के तहत करीब एक दर्जन बड़े दलालों पर कार्यवाही हुई है। यही नहीं कुछ रेल कर्मचारी भी इस मामले में पकड़े गए हैं। रेल टिकट के यैसे काले खेल के लिए समस्तीपुर रेल मंडल बड़े स्तर पर अभियान चला रहा।

बाईट- अंशुमन त्रिपाठी ,मंडल सुरक्षा आयुक्त, पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर।


Conclusion:गौरतलब है की, बीते कुछ दिनों के कार्यवाही में इस रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 40 लाख के रिजर्वेशन टिकट पकड़े गए हैं। यही नहीं लाखों के तत्काल टिकट भी इसे दौरान दलालों के पास से मिले। जाहिर सी बात है, इस खेल में परदे के पीछे रेलवे के बड़े अधिकारी का भी सह है।


अमित कुमार की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.