समस्तीपुर: रेलवे स्टेशन पर कोटा से 1200 छात्रों को लेकर आ रही ट्रेन के आगमन से पहले जिलाधिकारी ने स्टेशन का निरीक्षण किया. अपने अधिकारियों के साथ स्टेशन पहुंचे डीएम ने डीआरएम से तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान मौके पर रेल और सिविल प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
डीएम ने स्टेशन का किया निरीक्षण
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. वहीं, कोटा में पढ़ने वाले छात्रों को घर वापस लाने को लेकर सरकार सजग हुई है. ट्रेन आने से पहले जिलाधिकारी ने रेल डीआरएम और अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन पर निबंधन काउंटर से लेकर पूछताछ, स्वास्थ्य सेवा, पेयजल और दूसरी जरूरी सुविधाओं से लैस किया गया है. किसी भी छात्र को कोई परेशानी न हो इसके मुकम्मल इंतजामात किए गए हैं.
जिलााधिकारी के अनुसार कोटा से 1200 छात्र को लेकर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर रेलवे स्टेशन आने वाली है. जहां सभी छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटर ले जाया जाएगा. जहां मेडिकल टीम फिर से स्क्रीनिंग करेगी. उसके बाद उनके परिजनों को सौंपते हुए होम क्वारंटीन में रखने की हिदायत दी जाएगी.
सभी तैयारियां पूरी
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि कोटा से आने वाली ट्रेन का समय दोपहर 1 बजे के आसपास है. उससे पहले 11:30 बजे के आसपास मॉकड्रिल भी किया जाएगा. इसको लेकर पूरे बाजार में वन-वे ट्रैफिक किया गया है. ताकि किसी भी तरह से परिचालन में बाधा न हो और स्टेशन पर उतरने वाले छात्रों की सही से स्क्रीनिंग हो सके. उनके खाने-पीने, शौचालय, निबंधन काउंटर, पूछताछ काउंटर की मॉनिटरिंग के लिए उप-विकास आयुक्त वरुण मिश्रा को लगाया गया है. साथ ही रेल और बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई है. ताकि किसी भी तरह की असुविधा या बाधा न हो.