समस्तीपुर: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर सुल्तानगंज में 100 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए आधारशिला 28 अगस्त को रखी जाएगी. आधारशिला रखने के लिए पावन स्थानों से मिट्टी संग्रहित की जा रही है. इसी कड़ी में जिले में 3 जगहों से मिट्टी संग्रहित की गई है.
इस फिल्म सिटी की नींव में रोसड़ा के आरसी नगर ऐरौत के रहने वाले महाकवि आरसी प्रसाद सिंह, शिवाजीनगर के करियन निवासी महान दार्शनिक उदयना आचार्य और मैथिली साहित्यकार के महान कवि बल्लीपुर गांव निवासी पंडित सुरेंद्र झा सुमन की जन्मस्थली की पावन मिट्टी फिल्म सिटी के निर्माण की नींव में डाली जाएगी. इसके लिए भारतीय सब लोग पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर ने अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर तीनों स्थान की पावन मिट्टी कलश में भरकर अपने साथ ले गए.
कालाकारों को मिलेगा काफी मौका
इस मौके पर भासलोपा जिलाध्यक्ष विपिन ठाकुर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हम सभी दुखी है. बिहार के होनहार अभिनेता की मौत के बाद पूरे देश में न्याय के लिए आवाज उठ रही है. वहीं, ग्रामीण विनय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण से यहां के कालाकारों को निखरने का काफी मौका मिलेगा.
कलाकारों और लोगों ने जताई खुशी
बता दें कि बिहार में उद्योग और फिल्म सिटी निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही है. सुल्तानगंज में फिल्म सिटी के निर्माण से बिहार के कलाकारों और लोगों में काफी खुशी है. साथ ही लोगों ने फिल्म सिटी के निर्माण के लिए आधारशिला रखने में पवित्र जगहों की मिट्टी संग्रहीत करने पर बाधाई दी.