समस्तीपुर: रोसड़ा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई. साथ ही पुलिस ने एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने शराब लदे एक पिकअप, एक ऑटो और तीन मोटरसाइकिल को भी जब्त किया.
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की बढ़ी कीमतों से पेट्रोल-डीजल महंगा: सुशील मोदी
पहले मामले में पुलिस ने गायघाट गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 86 कार्टन शराब बरामद किया. वहीं, दूसरे मामले में भटनडी मुसहरी चौर से 68 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया.
यह भी पढ़ें: अफवाह का असर: आचरण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रात 1 बजे से लाइन में लग रहे लोग
इस बाबत रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की गायघाट के दुर्गा मंदिर और भटनडी गांव में अवैध शराब के बड़ी खेप का भंडारण किया जा रहा था. जिस बाबत कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त की गई. साथ ही हसनपुर थाना क्षेत्र के परौरीया गांव निवासी बबलू पासवान को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि आरोपी शराब कारोबारी पर उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.