ETV Bharat / state

धरातल पर उतर रहा CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट, छात्रों और शिक्षकों में खुशी का माहौल

राजकीयकृत उच्च विद्यालय खतुआहा में स्मार्ट क्लास की शुरुआत होने से छात्र के साथ-साथ शिक्षक भी खुश हैं. सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चे शहरी छात्रों को अब हर तरीके से पछाड़ने में कामयाब होंगे.

खतुआहा उच्च विद्यालय का स्मार्ट क्लास
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 11:21 AM IST

समस्तीपुर: सूबे के अलग-अलग जिलों में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट क्लास की शुरुआत हो रही है. इसी क्रम में जिले के खानपुर प्रखंड में भी स्मार्ट क्लास शुरू की गई. राजकीयकृत उच्च विद्यालय खतुआहा में डीपीओ ने इसका विधिवत उद्धाटन किया.

cm nitish in banka smart class
बांका स्मार्ट कलास में सीएम नीतीश कुमार

एलईडी और प्रोजेक्टर से करेंगे पढ़ाई
उच्च विद्यालय शिरोपट्टी खतुआहा में स्कूली छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. प्रखंड का यह पहला सरकारी स्कूल है, जहां स्मार्ट क्लास प्रारंभ हुआ है. स्कूल में बच्चे एलईडी और प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करेंगे.

smart class in khatuaha high school
खतुआहा उच्च विद्यालय का स्मार्ट क्लास

'हम भी बनेंगे स्मार्ट'
स्मार्ट क्लास को लेकर एक छात्रा ने बताया कि इससे हम काफी खुश हैं. पहले पढ़ाई नहीं होती थी. अब ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट क्लास में डिस्प्ले के माध्यम से पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. अब हम भी स्मार्ट बनकर स्कूल आया करेंगे.

saheb parveen
छात्रा साहेब परवीन

शहरी बच्चों को टक्कर देंगे ग्रामीण स्टूडेंट
वहीं, स्कूल के एक शिक्षक ने कहा कि स्मार्ट क्लास के जरिए एलईडी पर पढ़ाने का मौका मिलेगा. बच्चों को नए तरीके से शिक्षा देकर बेहतरीन भविष्य का निर्माण करेंगे. स्मार्ट क्लास के माध्यम से सुदूर देहात के छात्र शहरी बच्चों को पछाड़ने में कामयाब होंगे.

sunil tiwari dpo
सुनील तिवारी, डीपीओ

बच्चों के साथ शिक्षक भी बनेंगे स्मार्ट
डीपीओ सुनील तिवारी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को डिजिटल तरीके से शिक्षित किया जायेगा. सुदूर देहात इलाके के बच्चे ब्लैक बोर्ड की जगह एलईडी और सॉफ्टवेयर के जरिए पढ़ाई करेंगे. सरकार का उदेश्य है कि सुदूर इलाकों के बच्चे स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई करें. इससे बच्चों के साथ शिक्षक भी स्मार्ट होंगे. ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों का मानसिक विकास तेजी से होगा.

खतुआहा उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास की शुरूआत

बच्चों को दिखाया गया रोचक वीडियो
उद्घाटन के मौके पर बच्चों को सौर मंडल, सामान्य ज्ञान आदि का रोचक वीडियो दिखाया गया. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग बिहार के हर स्कूल को स्मार्ट बनाने में जुटी है. बांका में इस तरह का पहला सफल प्रोजेक्ट चलाया गया था. सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा उन्नयन शिक्षा कार्यक्रम स्थित स्मार्ट क्लास का मुआयना कर चुके हैं. जिसके बाद स्मार्ट क्लास की शुरुआत अलग-अलग जिलो में की जा रही है.

समस्तीपुर: सूबे के अलग-अलग जिलों में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट क्लास की शुरुआत हो रही है. इसी क्रम में जिले के खानपुर प्रखंड में भी स्मार्ट क्लास शुरू की गई. राजकीयकृत उच्च विद्यालय खतुआहा में डीपीओ ने इसका विधिवत उद्धाटन किया.

cm nitish in banka smart class
बांका स्मार्ट कलास में सीएम नीतीश कुमार

एलईडी और प्रोजेक्टर से करेंगे पढ़ाई
उच्च विद्यालय शिरोपट्टी खतुआहा में स्कूली छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. प्रखंड का यह पहला सरकारी स्कूल है, जहां स्मार्ट क्लास प्रारंभ हुआ है. स्कूल में बच्चे एलईडी और प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करेंगे.

smart class in khatuaha high school
खतुआहा उच्च विद्यालय का स्मार्ट क्लास

'हम भी बनेंगे स्मार्ट'
स्मार्ट क्लास को लेकर एक छात्रा ने बताया कि इससे हम काफी खुश हैं. पहले पढ़ाई नहीं होती थी. अब ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट क्लास में डिस्प्ले के माध्यम से पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. अब हम भी स्मार्ट बनकर स्कूल आया करेंगे.

saheb parveen
छात्रा साहेब परवीन

शहरी बच्चों को टक्कर देंगे ग्रामीण स्टूडेंट
वहीं, स्कूल के एक शिक्षक ने कहा कि स्मार्ट क्लास के जरिए एलईडी पर पढ़ाने का मौका मिलेगा. बच्चों को नए तरीके से शिक्षा देकर बेहतरीन भविष्य का निर्माण करेंगे. स्मार्ट क्लास के माध्यम से सुदूर देहात के छात्र शहरी बच्चों को पछाड़ने में कामयाब होंगे.

sunil tiwari dpo
सुनील तिवारी, डीपीओ

बच्चों के साथ शिक्षक भी बनेंगे स्मार्ट
डीपीओ सुनील तिवारी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को डिजिटल तरीके से शिक्षित किया जायेगा. सुदूर देहात इलाके के बच्चे ब्लैक बोर्ड की जगह एलईडी और सॉफ्टवेयर के जरिए पढ़ाई करेंगे. सरकार का उदेश्य है कि सुदूर इलाकों के बच्चे स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई करें. इससे बच्चों के साथ शिक्षक भी स्मार्ट होंगे. ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों का मानसिक विकास तेजी से होगा.

खतुआहा उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास की शुरूआत

बच्चों को दिखाया गया रोचक वीडियो
उद्घाटन के मौके पर बच्चों को सौर मंडल, सामान्य ज्ञान आदि का रोचक वीडियो दिखाया गया. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग बिहार के हर स्कूल को स्मार्ट बनाने में जुटी है. बांका में इस तरह का पहला सफल प्रोजेक्ट चलाया गया था. सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा उन्नयन शिक्षा कार्यक्रम स्थित स्मार्ट क्लास का मुआयना कर चुके हैं. जिसके बाद स्मार्ट क्लास की शुरुआत अलग-अलग जिलो में की जा रही है.

Intro:समस्तीपुर समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जुनून हो तो सब कुछ संभव है। उच्च विद्यालय शिरोपट्टी खतुआहा अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जिले में अपना नाम रोशन कर चुका है। आज राजकीयकृत उच्च विद्यालय खतुआहा में डीपीओ के द्वारा विधिवत फीता काटकर स्मार्ट क्लास की किया गया।


Body:खानपुर प्रखंड का यह पहला सरकारी स्कूल है जहां स्मार्ट क्लास की शुरुआत हुई है। जिसमें एलइडी और प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। डीपीओ ने बताया कि विद्यालय में डिजिटल शिक्षा के माध्यम से हम लोग बच्चों को शिक्षित कर बेहतर भविष्य का निर्माण करने की योजना लेकर आए हैं यह बच्चे कल तक ब्लैक बोर्ड पर पढ़ा करते थे अब सुदूर देहात इलाके के रहने वाले बच्चे ब्लैक बोर्ड के जरिए नहीं बल्कि एलईडी और सॉफ्टवेयर के जरिए अपनी पढ़ाई करेंगे इसी को लेकर आज स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया और उसके बाद रिमोट के जरिए एलईडी को ऑन कर बच्चे को दिखाया गया साथी स्मार्ट क्लास के उद्देश के बारे में बताया गया स्मार्ट क्लास में बच्चे स्मार्ट होकर आएंगे शिक्षक स्मार्ट होंगे और पढ़ाई स्मार्ट तरीके से कराई जाएगी इसी उद्देश्य के साथ स्मार्ट क्लास का आज विधिवत शुरुआत किया गया है।
शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन पढ़ने में बच्चों को मानसिक विकास तेजी से होगा वही आगे कहा कि विद्यार्थियों को इस डिजिटल स्मार्ट क्लास से बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ फायदे भी होंगे।


Conclusion:स्मार्ट क्लास की शुरुआत होने के बाद बच्चों जहां खुश नजर आ रहे थे। वही पढ़ने वाले बच्चियों का बताना है कि कल तक हम लोग ब्लैक बोर्ड के जरिए पढ़ते थे । अब हम लोग स्मार्ट क्लास में स्मार्ट तरीके से बैठकर डिस्प्ले पर पढ़ा करेंगे ।जिससे हमारा मानसिक विकास होगा कल हम प्रतिदिन विद्यालय नहीं आते थे। लेकिन स्मार्ट क्लास को लेकर अब हम प्रतिदिन विद्यालय आया करेंगे। वहीं पढ़ाने वाले शिक्षकों में भी खुशी का माहौल देखा गया। शिक्षकों का बताना है कि हम लोग भी ब्लैक बोर्ड पर लिखते लिखते थक गए थे ।अब स्मार्ट क्लास के जरिए एलईडी पर पढ़ाने का एक अलग ही मजा है ।हम लोगों में भी खुशी का माहौल है कि बच्चों को नए तरीके से बेहतर शिक्षा देकर बेहतरीन भविष्य का निर्माण करेंगे।
उद्घाटन के बाद बच्चों ने सौर्य मंडल सामान्य ज्ञान आदि अन्य रोचक वीडियो भी दिखाए गया।स्मार्ट क्लास की शुरुआत किए जाने से विद्यार्थियों में उत्साह दिखा ।कई रोचक सवाल भी विद्यार्थी के द्वारा पूछे गए इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सैयद अली के साथ अन्य शिक्षक गण एवं हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
बाईट : सहा परवीन छात्रा
बाईट : सलमान खान शिक्षक
बाईट : सुनील तिवारी डीपीओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.