ETV Bharat / state

Samastipur Crime News: बेरहम बाप ने 6 साल की बेटी को गर्म सलाखों से दागा, पैर तोड़ा.. अस्पताल में भर्ती - समस्तीपुर न्यूज

समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र में एक पिता ने चोरी के आरोप में अपनी 6 वर्षीय बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी (Girl brutally beaten by father in Samastipur). इतना ही नहीं, पिता ने बेटी का पैर भी तोड़ दिया. जिसके बाद उसका इलाज करवाने ठेला पर लादकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंच गया.

समस्तीपुर में पिता ने बेटी की बेरहमी से पिटाई की
समस्तीपुर में पिता ने बेटी की बेरहमी से पिटाई की
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 4:40 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 12:40 PM IST

समस्तीपुर सदर अस्पताल में बच्ची भर्ती

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 6 वर्षीय बच्ची को पैसे चुराने के आरोप में जंजीर में टांगकर पिटाई कर दी (Six year old girl brutally beaten by father). पिता का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने बेटी को गर्म सलाखों से दागा और उसकी पैर की हड्डी भी तोड़ दी. पिटाई के बाद जब बच्ची की हालत नाजुक हो गई तो खुद से ठेला पर लादकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचा. गंभीर हालत में बच्ची को डीएमसीएच रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना के स्कूल में बच्चे की बेरहमी से पिटाई, शिकायत करने पहुंचे पेरेंट्स को धक्के मारकर निकाला

पिता ने की बेटी की बेरहमी से पिटाई: पूरा मामला जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के उत्तरी धमौन गांव का है. जहां गांव के रहने वाले ठेला चालक मंनटुन राय ने अपनी 6 वर्षीय बच्ची को पैसा चुराते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद उसे जंजीर में बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. उससे भी मन नहीं भरा तो गर्म सलाखों से दबाकर उसका पैर तोड़ दिया. पिटाई के बाद जब बच्ची की हालत नाजुक होने लगी तो वो खुद बच्ची को ठेले पर लादकर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचा. बताया जाता है कि बच्ची की मां पिछले कुछ महीनों से दो बेटियों के साथ अपने मायके में रहती है, जबकि पीड़ित बच्ची और उसका छोटा भाई अपने पिता के साथ रहते हैं.

बेटी को गर्म सलाखों से दागा, पैर भी तोड़ा : अस्पताल में बच्ची को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. इस बीच, जब डॉक्टरों ने बच्ची से उसके चोट का कारण पूछा तो उसने कहा कि उसके पिता ने उसे बेरहमी से पीटा और उसे गर्म लोहे के दागा और उसका पैर तोड़ दिया. वहीं, डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी है.

"पापा ने सीकर में टांग कर पीटा और पैर घुमाकर तोड़ दिया."- शिवानी कुमार, घायल बच्ची

"बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दे दी गयी है. फिलहाल बच्ची जिंदगी और मौत के बीच सदर अस्पताल के अपातकालीन वार्ड में जूझ रही है. बच्ची की जांच करायी जा रही है. फिलहाल जो जरूरत की दवा है, उसे उपलब्ध करा दी गई है."- डॉ उत्कर्ष कुमार, चिकित्सक

आरोपी पिता गिरफ्तार : इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने आरोपी बच्ची के पिता मंनटुन राय से पूछताछ की. साथ ही, पुलिस ने बच्ची का बयान लिया तो उसने अपने साथ हुई घटना के लिए अपने पिता को जिम्मेवार ठहराया. बेटी को कथित रूप से पीटने और प्रताड़ित करने के आरोप में पटोरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

समस्तीपुर सदर अस्पताल में बच्ची भर्ती

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 6 वर्षीय बच्ची को पैसे चुराने के आरोप में जंजीर में टांगकर पिटाई कर दी (Six year old girl brutally beaten by father). पिता का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने बेटी को गर्म सलाखों से दागा और उसकी पैर की हड्डी भी तोड़ दी. पिटाई के बाद जब बच्ची की हालत नाजुक हो गई तो खुद से ठेला पर लादकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचा. गंभीर हालत में बच्ची को डीएमसीएच रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना के स्कूल में बच्चे की बेरहमी से पिटाई, शिकायत करने पहुंचे पेरेंट्स को धक्के मारकर निकाला

पिता ने की बेटी की बेरहमी से पिटाई: पूरा मामला जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के उत्तरी धमौन गांव का है. जहां गांव के रहने वाले ठेला चालक मंनटुन राय ने अपनी 6 वर्षीय बच्ची को पैसा चुराते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद उसे जंजीर में बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. उससे भी मन नहीं भरा तो गर्म सलाखों से दबाकर उसका पैर तोड़ दिया. पिटाई के बाद जब बच्ची की हालत नाजुक होने लगी तो वो खुद बच्ची को ठेले पर लादकर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचा. बताया जाता है कि बच्ची की मां पिछले कुछ महीनों से दो बेटियों के साथ अपने मायके में रहती है, जबकि पीड़ित बच्ची और उसका छोटा भाई अपने पिता के साथ रहते हैं.

बेटी को गर्म सलाखों से दागा, पैर भी तोड़ा : अस्पताल में बच्ची को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. इस बीच, जब डॉक्टरों ने बच्ची से उसके चोट का कारण पूछा तो उसने कहा कि उसके पिता ने उसे बेरहमी से पीटा और उसे गर्म लोहे के दागा और उसका पैर तोड़ दिया. वहीं, डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी है.

"पापा ने सीकर में टांग कर पीटा और पैर घुमाकर तोड़ दिया."- शिवानी कुमार, घायल बच्ची

"बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दे दी गयी है. फिलहाल बच्ची जिंदगी और मौत के बीच सदर अस्पताल के अपातकालीन वार्ड में जूझ रही है. बच्ची की जांच करायी जा रही है. फिलहाल जो जरूरत की दवा है, उसे उपलब्ध करा दी गई है."- डॉ उत्कर्ष कुमार, चिकित्सक

आरोपी पिता गिरफ्तार : इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने आरोपी बच्ची के पिता मंनटुन राय से पूछताछ की. साथ ही, पुलिस ने बच्ची का बयान लिया तो उसने अपने साथ हुई घटना के लिए अपने पिता को जिम्मेवार ठहराया. बेटी को कथित रूप से पीटने और प्रताड़ित करने के आरोप में पटोरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Feb 7, 2023, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.