समस्तीपुर: इन दिनों कोरोना संक्रमण के ग्राफ में कमी देखने को मिल रही है. लेकिन संक्रमित मरीजों के मौत के बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय है. जिले में कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में 209 केस मिले है. वहीं 6 मरीजों की मौत भी हो गई है.
इसे भी पढ़ें: नालंदाः जिला बाल संरक्षण अधिकारी का कोरोना से निधन
मौत का आकंड़ा 34 पार
जिले में संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा 34 पहुंच गया है. वहीं इस महीने अबतक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. चिंता का विषय यह है कि पहली बार 24 घंटे के अंदर 6 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: लखीसरायः सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत
कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई कम
राहत की बात यह है कि बीते कुछ दिनों के अंदर संक्रमण के दर में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं कंटेंमेंट जोन की संख्या भी काफी कम हुआ है. वैसे अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 2,261 है.