समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर चौक स्थित एक मोबाइल शोरूम से चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित डीआइयु की टीम ने घटना के बाद चोरी के मोबाइल और अन्य सामान सहित लूट में संलिप्त 6 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी सीमावर्ती दरभंगा जिले के हैं. इन सभी ने कल्याणपुर वैनी पूसा समेत सीमावर्ती क्षेत्रों में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
37 मोबाइल और लैपटॉप बरामद
आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी के बाद पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मा ने बताया कि सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसके पास से चोरी के 37 मोबाइल, लैपटॉप, एक ऑटो चार्जर और ब्लू कलर का मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दरभंगा जिले के मोरो थाना के अंतर्गत तीसीडीह निवासी अंशु कुमार, रोहित कुमार, अरुण साहनी उर्फ थापा और दरभंगा जिले के सिमरी थाना के सकरा निवासी कृष्ण मोहन सहनी, रोहित कुमार, अमर कुमार वृंदा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: फसल बर्बाद होने के कारण बैंक का कर्ज नहीं चुका पा रहे किसान, नहीं मिल रही सरकारी मदद
नवंबर महीने में हुई थी चोरी
बता दें कि नवंबर महीने में कल्याणपुर थाना के पास एक मोबाइल शोरूम से 61 मोबाइल और 85 हजार की चोरी कर ली गई थी. इस बाबत पीड़ित दुकानदार सुरेंद्र कुमार ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. छापेमारी दल में डीआईयू प्रभारी संजय कुमार, अखिलेश कुमार, कल्याणपुर थाना अध्यक्ष बृज किशोर सिंह, परशुराम झा, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य, एसएसटी थाना अध्यक्ष कमल राम समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे.