समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना इलाके में उदा हाट के पास बीते महीने अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी थी. इस मामले में एसआईटी (SIT) की टीम ने हत्याकांड में शामिल पिता-पुत्र को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:5 लाख की रंगदारी नहीं दी तो बदमाशों ने गोलियों से भूना, मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी शहबान हबीब फाकरी ने बताया कि पिछले महीने उदा हाट पर किराना व्यवसाई की हत्या कर दी गयी थी. जांच के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस हत्याकांड में शामिल पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. सदर डीएसपी ने बताया कि जिला एसआईटी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किराना व्यवसाई हत्याकांड में शामिल रविरंजन कुमार और उसके पिता उमेश राय बखरी बुजुर्ग स्थित अपने घर में आकर छुपा हुआ था.
इसी दौरान गुप्त सूचना पर जिला एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से तीन कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुए हैं. पूछताछ के क्रम में दोनों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये है. अपराधी रवि रंजन कुमार हथियार को एक जगह से दूसरी जगह रखने का काम किया था. उसके बाद किराना व्यवसाई चंद्रभूषण प्रसाद की हत्या की गई थी.
पुलिस के पूछताछ में अपराधी रवि रंजन कुमार और उसके पिता उमेश राय ने व्यवसायी हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया. इस घटना के उद्भेदन में सदर डीएसपी शहबान हबीब फाकरी, पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य, मुसरीघरारी, सरायरंजन, ताजपुर, बंगड़ा थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिस कर्मी शामिल रहे.
बता दें कि बीते 26 सितंबर को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदा हाट के समीप अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मार दी थी. इस घटना में किराना व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. इससे पहले 6 अगस्त को इसी थाना इलाके में बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया शशिनाथ झा को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था.
ये भी पढ़ें:Samastipur Crime: पंचायती कर रहे थे पूर्व मुखिया, तभी अपराधियों ने सीने में उतार दी ताबड़तोड़ गोलियां