समस्तीपुर: पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए लूट (loot) लेने का मामला सामने आया है. यह घटना पटोरी थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव के पास की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शूरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Crime In Patna: पटना सिटी में युवती से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फाइनेंस कर्मी चकसलेम गांव के काली स्थान के निकट बीएसएस (BSS) नामक माइक्रो फाइनेंस कार्यालय से आधे दर्जन कर्मी रुपए से भरे बैग लेकर दोपहर 12 बजे तीन बाइक पर सवार होकर कौआ चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे.
इस दौरान रास्ते में ही पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर हवासपुर गांव के निकट बाइक सवार नकाब पोश अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक किया. जिसके बाद फाइनेंस कर्मियों के गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा कर कमर से पिस्टल निकाल लिया. पिस्टल देख बैग रखे कर्मी गाड़ी से उतरकर भागने लगा. तभी अपराधियों ने गोली मारने की बात कह उसे रोक दिया.
जबकि अन्य एक-दो कर्मियों के कनपटी में पिस्टल सटा दिया. वहीं, उक्त अपराधियों में से एक अपराधी ने रुपए से भरे बैग रखे फाइनेंस कर्मियों से बैग छीन सभी अपराधी कौआ चौक की और फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: पटना: देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
जिसके बाद सभी पीड़ित फाइनेंस कर्मियों ने स्थानीय थाने को सूचना दी. सूचना पर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने फाइनेंस कर्मियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.