समस्तीपुर: पूरा बिहार इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है. ठंड ने इस बार पिछले कई दशकों का रिकार्ड तोड़ दिया है. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. लोग घरों में दुबके हुए हैं. सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है. ऐसे में जिले में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए 7 जनवरी तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं, वर्ग 6 से 12वीं तक के बच्चों के लिए क्लासेज को सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक कर दिया है.
बेतिया में 8 जनवरी तक स्कूल बंद
बेतिया में भी ठंड बरकरार है. साथ ही, तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसको देखते हुए डीएम ने जिले में नर्सरी से 8वीं वर्ग तक की कक्षाओं को 8 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है.
आज से खुल गए राजधानी के स्कूल
बता दें कि राजधानी में डीएम कुमार रवि ने पत्र जारी कर कहा था कि बढ़ती ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक पटना जिले के नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया था, लेकिन आज से सभी स्कूल खुल गए हैं.