समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों से भरी पिकअप पलट गया. हादसे में 20 कांवरियों के जख्मी होने की सूचना है. सभी घायलों का अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. यहां से करीब 12 कांवड़ियों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. आपातकालीन वार्ड में इनका इलाज चल रहा है. अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः सुल्तानगंज से बैद्यनाथ धाम के लिए निकला 54 फीट का आकर्षक कांवड़, जत्थे में शामिल हैं 500 से अधिक कांवड़िया
कैसे हुआ हादसा: सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव से 20 कांवड़िया गंगाजल लेने जमतिया घाट जा रहे थे. वहां जाने के लिए सभी ने मिलकर पिकअप गाड़ी ली थी. बताया जाता है कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के धेपुरा पेट्रोल पंप के आगे बढ़ने पर ड्राइवर का पिकअप पर से संतुलन खो गया. गाड़ी पलट गयी. पिकअप में बैठे 20 कांवड़िया गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
सदर अस्पताल में मची अफरा-तफरीः गाड़ी पलने के बाद मौके पर अपरा तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद करीब 12 कांवड़ियों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में डॉक्टर की देखरेख में जख्मी कांवड़ियों का इलाज चल रहा है.
बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की तैयारी: जख्मी कांवड़ियों में फल्टन कुमार, कमलेश कुमार, नील सिंह, दिलीप कुमार, शिव कुमार, चांदनी कुमारी, मंझलाल, दीपक कुमार, विभा कुमारी शामिल हैं. डॉक्टर के अनुसार कई कांवड़ियों की स्थिति नाजुक है. जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. इस घटना की सूचना पर सभी के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए हैं.