समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले की पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को असम के सिलचर से गिरफ्तार (Samastipur molestation accused arrested from Assam) किया. समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि एक किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए असम से एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः नेपाल से लौट रही नाबालिग से बगहा में गैंगरेप, होने वाले पति के सामने वारदात को दिया अंजाम
चकमहेसी थाना क्षेत्र की किशोरी के साथ हुआ था दुष्कर्मः समस्तीपुर के एसपी हृदयकांत ने बताया कि चकमेहसी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी के साथ पास के ही रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद किशोरी को निर्मम तरीके से जख्मी कर दिया. उसकी जीभ भी काट ली थी. जख्मी बच्ची का इलाज मुजफ्फरपुर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
असम के सिलचर से आरोपी गिरफ्तारः जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर चकमेहसी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया. उसके बाद जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चकमेहसी इलाके के रहने वाले आरोपी को असम के सिलचर से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर जिला पुलिस कप्तान ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मामले का खुलासा किया.
स्पीडी ट्रायल के तहत दिलाई जाएगी सजाः एसपी ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी असम के सिलचर फरार हो गया था. पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और अन्य तरीके से जानकारी प्राप्त करते असम के सिलचर से को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपी को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी.
"चकमेहसी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी के साथ पास के ही रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया और उसे जख्मी भी कर दिया. पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और अन्य तरीके से जानकारी प्राप्त करते असम के सिलचर से को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपी को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी" - हृदय कांत, एसपी, समस्तीपुर