ETV Bharat / state

समस्तीपुर लोकसभा सीट : LJP के प्रिंस राज की हुई जीत

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में जीत हासिल करने वाले एनडीए नेता और लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के कारण ही ये सीट खाली हुई थी.

samastipur by-election
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 7:12 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 2:00 PM IST

समस्तीपुर: लोकसभा उपचुनाव से लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज पासवान ने चुनाव जीत लिया है. सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हुई थी. जिसमें प्रिंस राज ने सुबह से ही बढ़त बना रखी थी. वहीं, समस्तीपुर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इस कॉलेज के सभी गेटों पर सशस्त्र सुरक्षा बल और पुलिस की तैनाती की गई थी.

LIVE UPDATE

  • लोजपा के प्रिंस राज की हुई जीत, औपचारिक घोषणा बाकी.
  • 14वें राउंड की मतगणना समाप्त , लोजपा को 262531 और कांग्रेस को 198439 .
  • कुछ राउंड की गिनती शेष बची है.
  • समस्तीपुर- 11वें राउंड की मतगणना के बाद लोजपा को 2,10,369 और कांग्रेस को 1,56,063 और नोटा को 14,317 वोट मिले.
  • समस्तीपुर: 10वें राउंड की मतगणना समाप्त.
  • लोजपा को 1,92,296 और कांग्रेस को 1,44,207 वोट मिले.
  • लोजपा को मिले 137491 वंही कांग्रेस 98150 वोट.
  • सातवें राउंड में लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार से 39341 मतों से आगे चल रहे हैं.
  • समस्तीपुर - छठे राऊंड की मतगणना समाप्त.
  • लोजपा को 1,17,424 वहीं कांग्रेस को 82,741 जबकि नोटा को 7,068 वोट मिले.
  • तीसरे राउंड की काउंटिंग खत्म.
  • कांग्रेस के अशोक कुमार को 28,865 वोट मिले.
  • लोजपा प्रिंस राज को 58,299 वहीं कांग्रेस को 40,823 मत, नोटा को 3,928 वोट
  • लोजपा के प्रिंस राज को 38,828 मत मिले.
  • समस्तीपुर में दूसरे चरण की मतगणना समाप्त.
  • समस्तीपुर में पहले चरण की मतगणना समाप्त.
  • कांग्रेस के अशोक कुमार को मिले 14,777 वोट.
  • लोजपा के प्रिंस राज को 19,407 वोट मिले.
  • 10,000 वोटों से प्रिंस राज आगे चल रहे हैं.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना शुरू.
  • लोजपा के प्रिंस राज आगे चल रहे हैं
  • कांग्रेस के अशोक राम पीछे हैं
  • इस लोकसभा के सभी 6 विधानसभा को लेकर अलग अलग सेंटर बनाये गए हैं.
  • जंहा 14 राउंड की होगी गिनती
  • पहले बैलेट पेपर की होगी मतगणना.
  • समस्तीपुर लोकसभा सीट को लेकर 8 बजे से शुरू होगी मतगणना.
  • समस्तीपुर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
    काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में जीत हासिल करने वाले एनडीए नेता और लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के कारण ही ये सीट खाली हुई थी. जिसके बाद उपचुनाव हो रहे हैं. इस बार चुनावी मैदान में उनके बेटे प्रिंस राज पासवान का सामना कांग्रेस नेता डॉ. अशोक राम से हुआ है.

8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
इस लोकसभा सीट पर कुल 11 उम्मीदवारों ने नामंकन पत्र भरा था. वहीं, 8 प्रत्याशियों के नमांकन हो पाया और 3 का नामांकन रद्द कर दिया गया. सभी 8 उम्मीदवारों में कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार, लोजपा के प्रिंस राज के अलावा सूरज कुमार दास, अनामिका, शशिभूषण दास, निर्दोष कुमार, विद्यानंद राम स्वतंत्र तो युवा क्रांतिकारी पार्टी से रंजू देवी का नामांकन हो पाया.

'मतदान में गिरावट आना आम बात'
बताते चलें की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में कुल 45.19 फीसदी मतदान हुए. लोगों ने कई जगहों पर मतदान का बहिष्कार भी किया. लोगों ने सड़क की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार किया. वहीं, इस मतदान में आए भारी गिरवाट पर एनडीए उम्मीदवार प्रिंस राज का कहना है कि मतदान में गिरावट उपचुनाव में आम बात है. इसके कई तकनीकि पक्ष होते है. लेकिन नतीजे एनडीए के पक्ष में ही होंगे. इधर, महागठबंधन ने इस कम मतदान को सत्तारूढ़ दल के खिलाफ मतदाताओं का गुस्सा बताया. राजद नेता विनोद राय ने कहा कि जनहित के सभी मामलों में केंद्र और राज्य की सरकार फेल है. इसलिये जनता ने कम वोटिंग कर उन्हें करारा जवाब दिया है.

मतदाताओं की भारी संख्या
समस्तीपुर लोकसभा सीट में 12,04,346 मतदाता हैं. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 5,43,443 है. वहीं, पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,40,875 है. इसके अलावा 28 अन्य मतदाता भी शामिल है.

सुरक्षा चाक चौबंद
लोकसभा उपचुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पूरे जिले के बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी. चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने धारा 144 भी लागू किया गया था. वहीं, मतगणना को लेकर भी जिले में धारा 144 लागू है.

इस लोकसभा सीट पर आजादी के बाद से अबतक कौन-कौन जीते

  • 1952 में जहां कांग्रेस के रामेश्वर साहू
  • 1967 में संसोपा के केदार पासवान
  • 1971 में कांग्रेस के रामभगत पासवान
  • 1977 में भारतीय लोकदल के रामसेवक हजारी
  • 1980 में कांग्रेस के टिकट पर बालेश्वर राम
  • 1984 में कांग्रेस के ही रामभगत पासवान
  • 1989 में जनता दल के दशई चौधरी
  • 1991 में जनता दल के रामविलास पासवान
  • 1996 और 1998 में पीतांबर पासवान
  • 1999 और 2004 में रामचंद्र पासवान ने क्रमश: जदयू और लोजपा के टिकट पर विजय हासिल की थी.
  • वहीं, 2009 में जदयू के महेश्वर हजारी ने जीत दर्ज की थी.
  • 2014 लोजपा के टिकट पर रांमचंद्र पासवान
  • 2019 लोजपा के रामचंद्र पासवान, उनकी मृत्यू के बाद उपचुनाव

मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं
समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि पूरे जिले में चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई. समस्तीपुर में पहली बार बूथ एप का प्रयोग किया गया था. इसका सफल परीक्षण रहा. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुशेश्वर स्थान सुरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 46.17%, हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 40%, कल्याणपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 47%, वारिसनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 44%, समस्तीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 46%, रोसरा सुरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 42% मतदान हुआ.

समस्तीपुर: लोकसभा उपचुनाव से लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज पासवान ने चुनाव जीत लिया है. सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हुई थी. जिसमें प्रिंस राज ने सुबह से ही बढ़त बना रखी थी. वहीं, समस्तीपुर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इस कॉलेज के सभी गेटों पर सशस्त्र सुरक्षा बल और पुलिस की तैनाती की गई थी.

LIVE UPDATE

  • लोजपा के प्रिंस राज की हुई जीत, औपचारिक घोषणा बाकी.
  • 14वें राउंड की मतगणना समाप्त , लोजपा को 262531 और कांग्रेस को 198439 .
  • कुछ राउंड की गिनती शेष बची है.
  • समस्तीपुर- 11वें राउंड की मतगणना के बाद लोजपा को 2,10,369 और कांग्रेस को 1,56,063 और नोटा को 14,317 वोट मिले.
  • समस्तीपुर: 10वें राउंड की मतगणना समाप्त.
  • लोजपा को 1,92,296 और कांग्रेस को 1,44,207 वोट मिले.
  • लोजपा को मिले 137491 वंही कांग्रेस 98150 वोट.
  • सातवें राउंड में लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार से 39341 मतों से आगे चल रहे हैं.
  • समस्तीपुर - छठे राऊंड की मतगणना समाप्त.
  • लोजपा को 1,17,424 वहीं कांग्रेस को 82,741 जबकि नोटा को 7,068 वोट मिले.
  • तीसरे राउंड की काउंटिंग खत्म.
  • कांग्रेस के अशोक कुमार को 28,865 वोट मिले.
  • लोजपा प्रिंस राज को 58,299 वहीं कांग्रेस को 40,823 मत, नोटा को 3,928 वोट
  • लोजपा के प्रिंस राज को 38,828 मत मिले.
  • समस्तीपुर में दूसरे चरण की मतगणना समाप्त.
  • समस्तीपुर में पहले चरण की मतगणना समाप्त.
  • कांग्रेस के अशोक कुमार को मिले 14,777 वोट.
  • लोजपा के प्रिंस राज को 19,407 वोट मिले.
  • 10,000 वोटों से प्रिंस राज आगे चल रहे हैं.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना शुरू.
  • लोजपा के प्रिंस राज आगे चल रहे हैं
  • कांग्रेस के अशोक राम पीछे हैं
  • इस लोकसभा के सभी 6 विधानसभा को लेकर अलग अलग सेंटर बनाये गए हैं.
  • जंहा 14 राउंड की होगी गिनती
  • पहले बैलेट पेपर की होगी मतगणना.
  • समस्तीपुर लोकसभा सीट को लेकर 8 बजे से शुरू होगी मतगणना.
  • समस्तीपुर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
    काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में जीत हासिल करने वाले एनडीए नेता और लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के कारण ही ये सीट खाली हुई थी. जिसके बाद उपचुनाव हो रहे हैं. इस बार चुनावी मैदान में उनके बेटे प्रिंस राज पासवान का सामना कांग्रेस नेता डॉ. अशोक राम से हुआ है.

8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
इस लोकसभा सीट पर कुल 11 उम्मीदवारों ने नामंकन पत्र भरा था. वहीं, 8 प्रत्याशियों के नमांकन हो पाया और 3 का नामांकन रद्द कर दिया गया. सभी 8 उम्मीदवारों में कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार, लोजपा के प्रिंस राज के अलावा सूरज कुमार दास, अनामिका, शशिभूषण दास, निर्दोष कुमार, विद्यानंद राम स्वतंत्र तो युवा क्रांतिकारी पार्टी से रंजू देवी का नामांकन हो पाया.

'मतदान में गिरावट आना आम बात'
बताते चलें की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में कुल 45.19 फीसदी मतदान हुए. लोगों ने कई जगहों पर मतदान का बहिष्कार भी किया. लोगों ने सड़क की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार किया. वहीं, इस मतदान में आए भारी गिरवाट पर एनडीए उम्मीदवार प्रिंस राज का कहना है कि मतदान में गिरावट उपचुनाव में आम बात है. इसके कई तकनीकि पक्ष होते है. लेकिन नतीजे एनडीए के पक्ष में ही होंगे. इधर, महागठबंधन ने इस कम मतदान को सत्तारूढ़ दल के खिलाफ मतदाताओं का गुस्सा बताया. राजद नेता विनोद राय ने कहा कि जनहित के सभी मामलों में केंद्र और राज्य की सरकार फेल है. इसलिये जनता ने कम वोटिंग कर उन्हें करारा जवाब दिया है.

मतदाताओं की भारी संख्या
समस्तीपुर लोकसभा सीट में 12,04,346 मतदाता हैं. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 5,43,443 है. वहीं, पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,40,875 है. इसके अलावा 28 अन्य मतदाता भी शामिल है.

सुरक्षा चाक चौबंद
लोकसभा उपचुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पूरे जिले के बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी. चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने धारा 144 भी लागू किया गया था. वहीं, मतगणना को लेकर भी जिले में धारा 144 लागू है.

इस लोकसभा सीट पर आजादी के बाद से अबतक कौन-कौन जीते

  • 1952 में जहां कांग्रेस के रामेश्वर साहू
  • 1967 में संसोपा के केदार पासवान
  • 1971 में कांग्रेस के रामभगत पासवान
  • 1977 में भारतीय लोकदल के रामसेवक हजारी
  • 1980 में कांग्रेस के टिकट पर बालेश्वर राम
  • 1984 में कांग्रेस के ही रामभगत पासवान
  • 1989 में जनता दल के दशई चौधरी
  • 1991 में जनता दल के रामविलास पासवान
  • 1996 और 1998 में पीतांबर पासवान
  • 1999 और 2004 में रामचंद्र पासवान ने क्रमश: जदयू और लोजपा के टिकट पर विजय हासिल की थी.
  • वहीं, 2009 में जदयू के महेश्वर हजारी ने जीत दर्ज की थी.
  • 2014 लोजपा के टिकट पर रांमचंद्र पासवान
  • 2019 लोजपा के रामचंद्र पासवान, उनकी मृत्यू के बाद उपचुनाव

मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं
समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि पूरे जिले में चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई. समस्तीपुर में पहली बार बूथ एप का प्रयोग किया गया था. इसका सफल परीक्षण रहा. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुशेश्वर स्थान सुरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 46.17%, हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 40%, कल्याणपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 47%, वारिसनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 44%, समस्तीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 46%, रोसरा सुरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 42% मतदान हुआ.

Intro:Body:

samastipur 


Conclusion:
Last Updated : Oct 24, 2019, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.