समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. सभी जिले के चिकित्सा पदाधिकारी को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी किया गया है. इसको लेकर सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाने का निर्देश है. इसी कड़ी में समस्तीपुर सदर अस्पताल में भी डेंगू वार्ड बनाया गया है. डेंगू वार्ड को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह अलर्ट दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- Dengue In Bihar : बिहार में डेंगू मरीजों से पटे अस्पताल, सिवान में चपेट में आया पूरा गांव, डराने लगे आंकड़े
डेंगू से निपटने की खास है तैयारी : जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले में अब तक डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं. ये मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. इसको लेकर जिला सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया है कि सदर अस्पताल में डेंगू को लेकर10 बेड, सीएचसी में 5 और पीएचसी में 2 बेड रिजर्व करके रखे गए हैं. रोजाना मीटिंग करके उसके अनुरूप कार्य किया जाता है. सदर अस्पताल में डेंगू की रोकथाम के लिए और अन्य अस्पतालों में भी रोकथाम के लिए उपाय अपनाए जा रहे हैं.
"हमारे जिले में तीन डेंगू के मरीज मिले थे तीनों इलाज के बाद घर जा चुके हैं. अभी तक कोई डेंगू के मरीज नहीं मिले हैं. एहतियात बरती जा रही है. लगातार इलाकों में फॉगिंग और छिड़काव किया जा रहा है"- एसके चौधरी, जिला सिविल सर्जन
डेंगू से बचाव के उपाय : जिन इलाकों के मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे उन इलाकों में छिड़काव कराया गया. साथ-साथ फॉगिंग भी कराई गई. एहतियात का ही नतीजा है कि समस्तीपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या अभी तक रिपोर्ट नहीं की गई है. डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी एक बढ़िया विकल्प है. फुल स्लीव के कपड़े पहनें और घर के आसपास या कबाड़ में जमा पानी को गिरा दें. मैलाथियान का छिड़काव और फॉगिंग जरूर कराएं.