समस्तीपुरः जिले में कोरोना के खिलाफ योद्धा की तरह जंग लड़ रहे सिविल सर्जन डॉ. आर आर झा अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गए. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.
डॉ. आर आर झा जिले के जाने माने सर्जन थे. वे जिले के विभिन्न अस्पतालों में अपनी सेवा दे चुके थे. 1 मई 2020 को उन्हें समस्तीपुर का सिविल सर्जन बनाया गया था. डॉ. झा को फायर आर्म्स केस में भी महारत हासिल था. अपने 40 साल के करियर में वो सैकड़ों लोगों के शरीर से गोली निकाल चुके थे.
पुलिस वालों की भी बचाई है जान
डॉ. आर आर झा ने कई गोली लगे हुए मरीजों को जीवन दिया था. गंभीर से गंभीर मामले को भी वे स्वीकार लेते थे और कड़ी मेहनत की बदौलत मरीज को बचाने की हर संभव कोशिश करते थे. उन्होंने कई पुलिस वालों की भी जान बचाई है. आज पूरा जिला उन्हें याद कर रहा है.