समस्तीपुरः जिले में अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, एक बड़ी खबर सामने आई, जहां कुछ अपराधी एक पेट्रोल पंप कर्मी से नौ लाख रूपये लूटकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
![samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4640600_samsti.png)
पेट्रोल पंप कर्मी से लूट
घटना जिले के मुसरीघरारी थाना इलाके की है. जहां जगदम्बा पेट्रोल पंप कर्मी नौ लाख रूपये कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. तभी अचानक से अपराधियों ने उसके ऊपर हमला बोल दिया और उससे पैसे छिनकर फरार हो गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ दिनों से छुट्टी थी तो बैंक बंद था, तो मां जगदम्बा पेट्रोल पम्प के कर्मी पैसा लेकर बैंक जा रहे थे. तभी मोटरसाइकिल से कुछ अपराधकर्मियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. कुछ पुराने अपराधी भी हैं उनकी गतिविधियों के बारे में पता कर रहे हैं, इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.