समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident in Samastipur) हुआ है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोर दीवा बाईपास बांध पर स्कॉर्पियो और कार के भीषण टक्कर में 7 लोग जख्मी हो गए. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है. वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें- कैमूर में सड़क हादसाः कार ने तीन लोगों को रौंदा, मौके पर ही एक की मौत, दो की हालत नाजुक
दरअसल दीवा बाईपास बांध पर कार और स्कॉर्पियो में टक्कर हुई है. इस टक्कर में 7 लोग के घायल होने की सूचना है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सकरा गांव के रहने वाले इकबाल अहमद अपने सात परिजनों के साथ रोसरा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव में किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदिवा बाई पास बांध वार्ड 2 के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस टक्कर में स्कॉर्पियो सहित कार गड्ढे में चली गई. वही स्कार्पियो सवार 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घायलों को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर: सभी घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar Hospital) लाया गया. जहां सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर के द्वारा सभी लोगों का इलाज किया गया. गंभीर हालत को देखते हुए सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. इस टक्कर में जख्मी इकबाल अहमद, निकहत परवीन, मोहिना परवीन, नाजिया, कौशल, फैज अहमद, फरीदा फातमा शामिल हैं. इस घटना को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना उन्हें प्राप्त हुई है. दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को गड्ढे से निकालने का कार्य किया जा रहा है. घायलों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
"मोर दीवा बाईपास बांध पर घटना की सूचना प्राप्त हुई है. दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को गड्ढे से निकालने का कार्य किया जा रहा है. घायलों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी." :- प्रवीण कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल
ये भी पढ़ें- पटना-गया हाइवे पर दो हाइवा में टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत