समस्तीपुर: लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन की तरफ से समस्तीपुर कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. समस्तीपुर सुरक्षित और उजियारपुर लोकसभा सीट की मतगणना यहां होनी है. मतगणना केंद्र के चारों तरफ पुलिस बल तैनात है.
दर्जनों मजिस्ट्रेट तैनात
कॉलेज परिसर के चारों तरफ सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. वहीं कई दर्जन मजिस्ट्रेट की तैनाती भी विधि व्यवस्था के लिए की गई है. प्रशासन की कोशिश इस बात की होगी कि मतगणना के दौरान अंदर और बाहर शांति व्यवस्था बनी रहे.
सुरक्षा चाक-चौबंद
समस्तीपुर कॉलेज को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस क्षेत्र में व्यवस्था बेहतर रहे इसको लेकर 58 मजिस्ट्रेट को विभिन्न जगहों पर लगाया गया है. वहीं आने वाली भीड़ को देखते हुए जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाये गए हैं. मतगणना केंद्र को चार हिस्सों में बांट कर गश्ती के लिए कई टीमें लगाई गई हैं.
उजियारपुर का फैसला कल
गौरतलब है कि उजियारपुर लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चौथे चरण में वोटिंग हुई. इस बार उजियारपुर सीट पर 60.28 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. यहां नित्यानंद राय एनडीए के उम्मीदवार हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन के उम्मीदवार हैं.
समस्तीपुर लोकसभा
वहीं समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चौथे चरण में वोट डाले गए. यहां कुल 60.34 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. यहां से प्रमुख दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार और एनडीए प्रत्याशी लोजपा के रामचंद्र पासवान हैं.