समस्तीपुर: जिले की सुरक्षित लोकसभा सीट से एलजेपी प्रत्याशी रामचंद्र पासवान ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के अशोक राम को ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हराया. रामचंद्र पासवान को 5 लाख 61 हजार 460 वोट मिले. जबकि अशोक राम को 3 लाख 10 हजार 800 मत प्राप्त हुये. एनडीए उम्मीदवार की जीत के बाद लोजपा की महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम सिन्हा ने रामचंद्र पासवान को मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया.
मतगणना केंद्र से विजयी प्रमाण पत्र लेने के बाद रामचंद्र पासवान अपने समर्थकों के साथ लोहिया आश्रम पहुंचे, जहां जदयू कार्यकर्ताओं और युवा नेताओं ने जीत की खुशी में पटाखों की आवाज से पूरे शहर को गुंजायमान कर दिया. इस दौरान नीलम सिन्हा ने महागठबंधन के नेताओं पर जमकर हमला बोला.
उपेंद्र कुशवाहा पर तंज
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए नीलम सिन्हा ने कहा कि वे अपना खाता भी नहीं खोल सके और सड़कों पर खून बहाने जैसी बातें करते थे. उनके सारे दावों को बिहार की जनता ने हवा में उड़ा कर रख दिया. उपेंद्र कुशवाहा को अब चूड़ी पहन कर घर में बैठ जाना चाहिए.
रामचंद्र पासवान का जोरदार स्वागत
वहीं, एलजेपी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान ने जिले भर के कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए की जीत पर नारेबाजी करते हुए समस्तीपुर की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा. इस दौरान युवा नेता काफी उत्साहित नजर आये. उन्होंने दावा किया कि चौथी बार क्या, पांचवी बार भी इससे ज्यादा बहुमत से रामचंद्र पासवान जीतेंगे.