ETV Bharat / state

2022 तक मास्क फ्री देश बनेगा भारत, अभी वैक्सीन ही सहारा: सतीश दुबे - Corona virus in Bihar

राज्यसभा सांसद सतीश दुबे ने अपने पैतृक आवास हरसरी से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 तक भारत मास्क फ्री देश हो जाएगा.

Rajya Sabha MP Satish Dubey
Rajya Sabha MP Satish Dubey
author img

By

Published : May 19, 2021, 5:52 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राज्यसभा सांसद सतीश दुबे ने अपने पैतृक आवास हरसरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी को सर्दी, खांसी या बुखार महसूस हो रहा हो तो तुरंत अस्पताल में जाकर कोविड टेस्ट करा लें. शुरुआती लक्षण में जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर डॉक्टर की देखरेख में रहें और सलाह से दवा लें.

'2020 में ऑक्सीजन का उत्पादन केवल 5700 टन प्रति दिन था. वेंटिलेटर की उपलब्धता 2020 में लगभग 20000 बेड से दोगुनी कर 2021 में लगभग 44000 बेड किया गया है. अगर, किसी व्यक्ति को नॉर्मल फीवर आता है तो उन्हें कोरोना जांच कराने से पीछे नहीं हटना चाहिए. ऐसा महसूस होने पर तुरन्त कोविड जांच कराना चाहिए और डॉक्टर की सलाह पर दवा लें. लोगों से अपील है कि मास्क, सेनिटाइजर और दो गज की दूरी का अवश्य पालन करें. बिना वजह घर से बाहर न जाएं. घर पर रहें, अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो परिवार, गांव और देश सुरक्षित रहेगा': सतीश दुबे, राज्यसभा सांसद

सतीश दुबे, राज्यसभा सांसद

ये भी पढ़ें: बक्सर में मिली लाशों के आंकड़ों पर फंसी बिहार सरकार, रात भर जागकर अधिकारी कर रहे हिसाब-किताब

राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि दिंसबर महीना तक पूरे भारतवासियों को वैक्सीन मिल जाएगा और लगभग पूरा देश कोरोना मुक्त रहेगा और 2022 तक मास्क से देश फ्री रहेगा. को-वैक्सीन का सफल परीक्षण के बाद सितम्बर-अक्टूबर से बच्चों का टीकाकरण आरम्भ हो जाएगा. रेमडेसिविर दावा का उत्पादन 37 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ किया गया है.

बेतिया: नरकटियागंज में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राज्यसभा सांसद सतीश दुबे ने अपने पैतृक आवास हरसरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी को सर्दी, खांसी या बुखार महसूस हो रहा हो तो तुरंत अस्पताल में जाकर कोविड टेस्ट करा लें. शुरुआती लक्षण में जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर डॉक्टर की देखरेख में रहें और सलाह से दवा लें.

'2020 में ऑक्सीजन का उत्पादन केवल 5700 टन प्रति दिन था. वेंटिलेटर की उपलब्धता 2020 में लगभग 20000 बेड से दोगुनी कर 2021 में लगभग 44000 बेड किया गया है. अगर, किसी व्यक्ति को नॉर्मल फीवर आता है तो उन्हें कोरोना जांच कराने से पीछे नहीं हटना चाहिए. ऐसा महसूस होने पर तुरन्त कोविड जांच कराना चाहिए और डॉक्टर की सलाह पर दवा लें. लोगों से अपील है कि मास्क, सेनिटाइजर और दो गज की दूरी का अवश्य पालन करें. बिना वजह घर से बाहर न जाएं. घर पर रहें, अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो परिवार, गांव और देश सुरक्षित रहेगा': सतीश दुबे, राज्यसभा सांसद

सतीश दुबे, राज्यसभा सांसद

ये भी पढ़ें: बक्सर में मिली लाशों के आंकड़ों पर फंसी बिहार सरकार, रात भर जागकर अधिकारी कर रहे हिसाब-किताब

राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि दिंसबर महीना तक पूरे भारतवासियों को वैक्सीन मिल जाएगा और लगभग पूरा देश कोरोना मुक्त रहेगा और 2022 तक मास्क से देश फ्री रहेगा. को-वैक्सीन का सफल परीक्षण के बाद सितम्बर-अक्टूबर से बच्चों का टीकाकरण आरम्भ हो जाएगा. रेमडेसिविर दावा का उत्पादन 37 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.