ETV Bharat / state

'केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनता का आक्रोश होगा उपचुनाव परिणाम'

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 9:22 PM IST

आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने समस्तीपुर में केंद्र सरकार पर कश्मीर मुद्दा समेत आर्थिक मंदी तक चौतरफा हमला किया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणामों से मौजूदा सरकार पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पडे़गा, लेकिन ये परिणाम केंद्र की निरंकुश सरकार पर अंकुश लगाने का काम करेगा.

रघुवंश प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, RJD

समस्तीपुर: आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, लोकसभा उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने समस्तीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

कश्मीर मुद्दा समेत आर्थिक मंदी तक चौतरफा हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने समस्तीपुर में केंद्र सरकार पर कश्मीर मुद्दा समेत आर्थिक मंदी तक चौतरफा हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. भले ही इस उपचुनाव के परिणामों से मौजूदा सरकार पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पडे़गा, लेकिन ये परिणाम केंद्र की निरंकुश सरकार पर अंकुश लगाने का काम करेगा. ये परिणाम केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ जनता का गुस्सा जाहिर करेगा.

रघुवंश प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, RJD

'गैर बीजेपी दल एकजुट हों'
रघुवंश प्रसाद ने कहा कि वे गैर बीजेपी दलों को एक साथ लाना चाहते हैं. उनका मुख्य उद्देश्य बीजेपी को हराना है. इसके लिए वे किसी भी समझौते को तैयार हैं. उन्होंने छोटे दलों को एकजुट होने की अपील की. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अगर बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में आते हैं तो इससे भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा, इसीलिए ये उनकी निजी राय है कि नीतीश महागठबंधन में शामिल हों. हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए पहल नीतीश को ही करनी है.

'नीतीश की पहल का इंतजार करना चाहिए'
सीएम नीतीश के लिए तेजस्वी यादव के नो एंट्री का बोर्ड दिखाए जाने के सवाल पर रघुवंश ने कहा कि कुछ भी कहने से पहले नीतीश की पहल का इंतजार करना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी के कड़े रुख पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा वे जो भी कहते हैं लोग उसे 6 महीने बाद दोहराते हैं, तेजस्वी भी 6 महीने बाद वही करेंगे जो आज मैं कह रहा हूं.

समस्तीपुर: आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, लोकसभा उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने समस्तीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

कश्मीर मुद्दा समेत आर्थिक मंदी तक चौतरफा हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने समस्तीपुर में केंद्र सरकार पर कश्मीर मुद्दा समेत आर्थिक मंदी तक चौतरफा हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. भले ही इस उपचुनाव के परिणामों से मौजूदा सरकार पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पडे़गा, लेकिन ये परिणाम केंद्र की निरंकुश सरकार पर अंकुश लगाने का काम करेगा. ये परिणाम केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ जनता का गुस्सा जाहिर करेगा.

रघुवंश प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, RJD

'गैर बीजेपी दल एकजुट हों'
रघुवंश प्रसाद ने कहा कि वे गैर बीजेपी दलों को एक साथ लाना चाहते हैं. उनका मुख्य उद्देश्य बीजेपी को हराना है. इसके लिए वे किसी भी समझौते को तैयार हैं. उन्होंने छोटे दलों को एकजुट होने की अपील की. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अगर बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में आते हैं तो इससे भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा, इसीलिए ये उनकी निजी राय है कि नीतीश महागठबंधन में शामिल हों. हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए पहल नीतीश को ही करनी है.

'नीतीश की पहल का इंतजार करना चाहिए'
सीएम नीतीश के लिए तेजस्वी यादव के नो एंट्री का बोर्ड दिखाए जाने के सवाल पर रघुवंश ने कहा कि कुछ भी कहने से पहले नीतीश की पहल का इंतजार करना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी के कड़े रुख पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा वे जो भी कहते हैं लोग उसे 6 महीने बाद दोहराते हैं, तेजस्वी भी 6 महीने बाद वही करेंगे जो आज मैं कह रहा हूं.

Intro:समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में महागठबंधन की तरफ से कांग्रेसी उम्मीदवार डॉ अशोक कुमार के चुनाव प्रचार में राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह समस्तीपुर पहुंचे और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार के सुशासन को भी आ रेहा तेल लेकर खरी खोटी सुनाया
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी को लेकर आज भी कमिटेड हैं। समस्तीपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ अशोक राम के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे रघुवंश बाबू ने कहा कि वह गैर बीजेपी दलों को एक साथ लाना चाहते हैं। रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में आते हैं तो इससे भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा ।


Body: रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहाकि महागठबंधन में आने के लिए पहल नीतीश कुमार को करनी है ।अपनी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के तरफ से नीतीश को नो एंट्री का बोर्ड दिखाए जाने पर रघुवंश बाबू ने कहा कि कुछ भी कहने से पहले नीतीश कुमार की पहल का इंतजार करना चाहिए। नीतीश कुमार को लेकर तेजश्वी के कड़े रुख पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा वह जो भी कहते हैं लोग उसे 6 महीने बाद दुहराते हैं। तेजस्वी भी 6 महीने बाद वही करेंगे जो आज मैं कह रहा हूं।


Conclusion:रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह महागठबंधन में नीतीश कुमार के आने के पक्षधर नहीं थे ।उन्होंने इसका विरोध जताया था महागठबंधन में जेडीयू के लिए आने का विरोध जताने पर उनकी आलोचना भी हुई थी। लेकिन नतीजा सबके सामने सामने है इस दौरान राजद और कांग्रेस के सभी वरीय पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।
बाईट : रघुबंश प्रसाद सिंह आरजेडी के पूर्व मंत्री ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.