समस्तीपुर: आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, लोकसभा उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने समस्तीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
कश्मीर मुद्दा समेत आर्थिक मंदी तक चौतरफा हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने समस्तीपुर में केंद्र सरकार पर कश्मीर मुद्दा समेत आर्थिक मंदी तक चौतरफा हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. भले ही इस उपचुनाव के परिणामों से मौजूदा सरकार पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पडे़गा, लेकिन ये परिणाम केंद्र की निरंकुश सरकार पर अंकुश लगाने का काम करेगा. ये परिणाम केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ जनता का गुस्सा जाहिर करेगा.
'गैर बीजेपी दल एकजुट हों'
रघुवंश प्रसाद ने कहा कि वे गैर बीजेपी दलों को एक साथ लाना चाहते हैं. उनका मुख्य उद्देश्य बीजेपी को हराना है. इसके लिए वे किसी भी समझौते को तैयार हैं. उन्होंने छोटे दलों को एकजुट होने की अपील की. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अगर बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में आते हैं तो इससे भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा, इसीलिए ये उनकी निजी राय है कि नीतीश महागठबंधन में शामिल हों. हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए पहल नीतीश को ही करनी है.
'नीतीश की पहल का इंतजार करना चाहिए'
सीएम नीतीश के लिए तेजस्वी यादव के नो एंट्री का बोर्ड दिखाए जाने के सवाल पर रघुवंश ने कहा कि कुछ भी कहने से पहले नीतीश की पहल का इंतजार करना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी के कड़े रुख पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा वे जो भी कहते हैं लोग उसे 6 महीने बाद दोहराते हैं, तेजस्वी भी 6 महीने बाद वही करेंगे जो आज मैं कह रहा हूं.