ETV Bharat / state

अन्नदाता रहें होशियार, गेहूं और मक्का के मिलावटी बीजों को लेकर उठ रहे सवाल - samastipur news

जिले में कई जगहों पर गेहूं और मक्के के मिलावटी बीज को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस मिलावटी बीज के कारण कहीं किसानों की मेहनत बर्बाद ना हो जाए. इसलिए किसानों को सावधान रहने की जरूरत है.

samastipur
अन्नदाता रहे होशियार
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 8:29 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 8:39 AM IST

समस्तीपुर: जिले के कई ब्लॉक में किसानों को दिए जाने वाले गेहूं और मक्के के बीज को लेकर सवाल उठ रहे हैं. कहीं गेहूं बीज के पैकेट में रिपैकेजिंग का मामला सामने आया है. तो कुछ जगहों पर मक्का बीज के गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं.

समस्तीपुर
बीज का दुकान

'नई वेरायटी को अडॉप्ट करने में किसानों के सामने कुछ समस्या आ रही है. नई वेरायटी जांच के बाद ही किसानों को उपलब्ध कराया गया है. किसान लाइसेंसी बीज केंद्र से ही ले. साथ ही पैकेट पर लगे सिक्युरिटी बारकोड को जरूर संभाल कर रखेंं'. - जिला कृषि पदाधिकारी

देखें रिपोर्ट.
किसानों की किस्मत के साथ खिलवाड़
वैसे बीज में घालमेल का खेल कोई नया नहीं है. इसके पहले भी मिलावटी बीज का मामला जिले में सामने आ चुका है. वैसे किसानों के मुद्दों पर हमलावर विपक्ष ने सरकार के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि अनियंत्रित अफसरशाही का यह नतीजा है. मिलावटी बीज का खेल, किसानों के किस्मत के साथ खिलवाड़ है.
समस्तीपुर
अपने खेतों में काम करते अन्नदाता

किसानों की किस्मत के साथ खिलवाड़
गौरतलब है कि बीजों में मिलावट जैसी शिकायत और बार कोड के साथ छेड़छाड़ जैसे मामले की वजहों से, जिले के कई बीज केंद्रों का लाइसेंस रद्द हो चुका है. वैसे मुनाफे की लत और सरकारी लापरवाही के वजहों से शायद इस बार भी किसानों की किस्मत के साथ खिलवाड़ होगा.

समस्तीपुर: जिले के कई ब्लॉक में किसानों को दिए जाने वाले गेहूं और मक्के के बीज को लेकर सवाल उठ रहे हैं. कहीं गेहूं बीज के पैकेट में रिपैकेजिंग का मामला सामने आया है. तो कुछ जगहों पर मक्का बीज के गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं.

समस्तीपुर
बीज का दुकान

'नई वेरायटी को अडॉप्ट करने में किसानों के सामने कुछ समस्या आ रही है. नई वेरायटी जांच के बाद ही किसानों को उपलब्ध कराया गया है. किसान लाइसेंसी बीज केंद्र से ही ले. साथ ही पैकेट पर लगे सिक्युरिटी बारकोड को जरूर संभाल कर रखेंं'. - जिला कृषि पदाधिकारी

देखें रिपोर्ट.
किसानों की किस्मत के साथ खिलवाड़
वैसे बीज में घालमेल का खेल कोई नया नहीं है. इसके पहले भी मिलावटी बीज का मामला जिले में सामने आ चुका है. वैसे किसानों के मुद्दों पर हमलावर विपक्ष ने सरकार के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि अनियंत्रित अफसरशाही का यह नतीजा है. मिलावटी बीज का खेल, किसानों के किस्मत के साथ खिलवाड़ है.
समस्तीपुर
अपने खेतों में काम करते अन्नदाता

किसानों की किस्मत के साथ खिलवाड़
गौरतलब है कि बीजों में मिलावट जैसी शिकायत और बार कोड के साथ छेड़छाड़ जैसे मामले की वजहों से, जिले के कई बीज केंद्रों का लाइसेंस रद्द हो चुका है. वैसे मुनाफे की लत और सरकारी लापरवाही के वजहों से शायद इस बार भी किसानों की किस्मत के साथ खिलवाड़ होगा.

Last Updated : Jan 5, 2021, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.