समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के पूसा थाना इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े कानून को चुनौती देते हुए पूसा प्रखंड प्रमुख के पति की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- भागलपुर: मां के सामने ही बेटे की गोली मारकर हत्या
पूसा प्रमुख के पति की गोली मारकर हत्या
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अनु तिवारी शुक्रवार की सुबह अपने घर में स्नान करने जा रहे थे. उसी दौरान तीन युवक उनके घर पर आ पहुंचे और उनसे बातचीत करने लगे. इसी दौरान अचानक हथियार निकाल कर उनके ऊपर गोलियों की बौछार कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. परिजन इलाज के लिए फौरन अनु को निजी क्लीनिक ले गए लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. घटना की सूचना पर सदर डीएसपी, सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की लेकिन घटना के पीछे की वजह क्या है यह अब तक पता नहीं चल सका है.