ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पूजा पंडालों ने दिया भक्ति के जरिए सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों का संदेश

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 5:05 PM IST

जिले के विभिन्न पुराने और कई प्रमुख पूजा पंडालों में इस साल कुछ अलग करने की कोशिश नजर आ रही है. मां के दर्शन के साथ ही भक्तों को समाज और देश से जुड़ी कई बड़ी समस्याओं को लेकर जागरूक करने की अनूठी पहल भी की गई है.

पूजा पंडालों ने दिया सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों का संदेश

समस्तीपुर: जिलेभर में नवरात्र की धूम है. इसी के मद्देनजर कई पूजा समितियों ने पूजा पंडालों के जरिए बेहतर कर्म का संदेश देने की कोशिश की है. इस नवरात्र में मां की उपासना के साथ साथ कहीं पर्यावरण बचाने, तो कहीं जल संरक्षण समेत, ब्रह्मांड में देश के बढ़ते कदमों को पूजा पंडालों में थीम के जरिए दिखाने की कोशिश की गयी है.

puja pandals giving social message
मां की प्रतिमा

पूजा पंडालों में कुछ अलग करने की कोशिश
जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में शक्ति स्वरूपिनी मां दुर्गा के पट खुलते ही मां के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. पुराने और कई प्रमुख पूजा पंडालों में इस साल कुछ अलग करने की कोशिश नजर आ रही है. मां के दर्शन के साथ ही भक्तों को समाज और देश से जुड़ी कई बड़ी समस्याओं को लेकर जागरूक करने की अनूठी पहल भी की गई है.

पेश है रिपोर्ट

सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों का दिया संदेश
पूजा पंडालों में पर्यावरण बचाने के लिए हरिणाली का मुद्दा, पानी की बर्वादी को रोकना जैसे कई अहम संदेश दिए जा रहे हैं. जिले के जितवारपुर में ये संदेश दिए गए है. वहीं बहादुरपुर के शिव मंदिर में स्थापित माता का पंडाल इस बार चंद्रयान-टू की थीम पर बना है. मथुरापुर में आगरा के श्रीमनकामेश्वर मंदिर की थीम पर बनाए गए बड़े पूजा पंडाल में मां की प्रतिमा काफी ऊंचे स्थान पर रखी गयी है. यहां मां की भव्यता देखते ही बन रही है.

puja pandals giving social message
पर्यावरण बचाने का संदेश

समस्तीपुर: जिलेभर में नवरात्र की धूम है. इसी के मद्देनजर कई पूजा समितियों ने पूजा पंडालों के जरिए बेहतर कर्म का संदेश देने की कोशिश की है. इस नवरात्र में मां की उपासना के साथ साथ कहीं पर्यावरण बचाने, तो कहीं जल संरक्षण समेत, ब्रह्मांड में देश के बढ़ते कदमों को पूजा पंडालों में थीम के जरिए दिखाने की कोशिश की गयी है.

puja pandals giving social message
मां की प्रतिमा

पूजा पंडालों में कुछ अलग करने की कोशिश
जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में शक्ति स्वरूपिनी मां दुर्गा के पट खुलते ही मां के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. पुराने और कई प्रमुख पूजा पंडालों में इस साल कुछ अलग करने की कोशिश नजर आ रही है. मां के दर्शन के साथ ही भक्तों को समाज और देश से जुड़ी कई बड़ी समस्याओं को लेकर जागरूक करने की अनूठी पहल भी की गई है.

पेश है रिपोर्ट

सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों का दिया संदेश
पूजा पंडालों में पर्यावरण बचाने के लिए हरिणाली का मुद्दा, पानी की बर्वादी को रोकना जैसे कई अहम संदेश दिए जा रहे हैं. जिले के जितवारपुर में ये संदेश दिए गए है. वहीं बहादुरपुर के शिव मंदिर में स्थापित माता का पंडाल इस बार चंद्रयान-टू की थीम पर बना है. मथुरापुर में आगरा के श्रीमनकामेश्वर मंदिर की थीम पर बनाए गए बड़े पूजा पंडाल में मां की प्रतिमा काफी ऊंचे स्थान पर रखी गयी है. यहां मां की भव्यता देखते ही बन रही है.

puja pandals giving social message
पर्यावरण बचाने का संदेश
Intro:धर्म के जरिये बेहतर कर्म का संदेश , जी हं , इस नवरात्र माता के उपासना के साथ ही , कंही पर्यावरण बचाने तो कंही जल संरक्षण समेत , ब्रमांड में देश के बढ़ते कदम को , अपने थीमों के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है ।


Body:जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में शक्ति स्वरूपनी माँ दुर्गा के पट खुलते ही , भक्तों की भीड़ माता के दर्शन को लेकर उमड़ रही है ।पुराने व कई प्रमुख पूजा पंडालों में इस साल माता के दर्शन के साथ ही , भक्तों को समाज व देश से जुड़ी कई बड़ी समस्याओं को लेकर जागरूक करने का अनूठा प्रयास भी किया गया है । चाहे वह पर्यावरण बचाने के लिए हरिणाली का मुद्दा हो या फिर जल बर्वादी को रोकना। जिले के जितवारपुर में कुछ इन्ही संदेशों को माता के दर्शन के साथ देने की कोशिश हुई है। यही नही बहादुरपुर के शिव मंदिर में स्थापित माता का पंडाल इस बार चंद्रयान दो के थीमों पर बना है । वंही मथुरापुर में माता का भव्यता देखने लायक है , आगरा के श्रीमनकामेश्वर मंदिर के थीम पर बने बड़े पूजा पंडाल में माता को काफी ऊंचे स्थान पर बिराजमान किया गया है ।

वॉक थ्रू ।


Conclusion:बहरहाल , जरूरी है हम और आप , आस्था के साथ ही बेहतर संदेश देते इन सोच को भी सकारात्मक रूप से साकार करे । जय माता दी ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.