ETV Bharat / state

हर साल चुनावी मुद्दा बनती है रोसड़ा को जिला बनाने की मांग, पूरा करने में दिग्गज भी हुए फेल - रोसड़ा को अलग जिला बनाने का चुनावी मुद्दा

बिहार चुनाव 2020 तीन चरणों में होने वाला है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है.

Bihar assembly election
Bihar assembly election
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:46 AM IST

समस्तीपुरः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही सभी दलों के प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए तरह तरह के चुनावी वादे करते नजर आ रहे हैं. जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में दशकों से रोसड़ा को अलग जिला बनाने का चुनावी मुद्दा हावी रहा है, लेकिन आज तक यह पूरा नहीं हो पाया.

20-25 सालों से हो रही मांग
रोसड़ा को समस्तीपुर से अलग करके जिला बनाने की मांग करीब बीते 20-25 सालों से हर चुनाव में गुंजता रहा है. एक बार फिर चुनावी शोर के बीच सियासी दलों ने इस मुद्दे को हवा देना शुरू किया है. दरअसल 4 लाख 86 हजार 959 आबादी वाले इस विधानसभा को बिहार की सियासत से जुड़े सभी दिग्गजों ने चुनावी वादा जरूर किया, लेकिन चुनाव खत्म होते ही वादा भी भुला दिया जाता है.

देखें रिपोर्ट

दिग्गजों का चुनावी वादा
1994 में लालू शासनकाल के दौरान इसे जिला बनाने की सरकारी अधिसूचना तक जारी हुई थी, लेकिन फिर मामला अधर में लटक गया. 2011 में वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने सेवा यात्रा के दौरान इसे लेकर भरोसा दिया था. वहीं 2015 के चुनाव में बिहार बीजेपी के बड़े नेता व वर्तमान डिप्टी सीएम ने भी अपने चुनावी वादों में लोगो की मांग को जल्द पूरा करने का वादा किया था.

Bihar assembly election
रोसड़ा को जिला बनाने की मांग

बड़े वोट बैंक को साधने की तैयारी
सभी राजनीतिक दलों ने एक बार फिर सियासी जंग के बीच रोसड़ा को जिला बनाने के वादों के जरिये एक बड़े वोट बैंक को साधने की तैयारी शुरू की है. पक्ष हो या विपक्ष सभी नेता इस क्षेत्र में जनता के बीच पहुंकर लुभावने वादे कर रहे हैं. बहरहाल देखने वाली बात होगी की इस बार रोसड़ा को जिला बनाने को लेकर जरूरी कदम उठाए जाते हैं या एक बार फिर यब बस चुनावी वादा बनकर रह जाता है.

Bihar assembly election
चुनावी प्रचार

समस्तीपुरः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही सभी दलों के प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए तरह तरह के चुनावी वादे करते नजर आ रहे हैं. जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में दशकों से रोसड़ा को अलग जिला बनाने का चुनावी मुद्दा हावी रहा है, लेकिन आज तक यह पूरा नहीं हो पाया.

20-25 सालों से हो रही मांग
रोसड़ा को समस्तीपुर से अलग करके जिला बनाने की मांग करीब बीते 20-25 सालों से हर चुनाव में गुंजता रहा है. एक बार फिर चुनावी शोर के बीच सियासी दलों ने इस मुद्दे को हवा देना शुरू किया है. दरअसल 4 लाख 86 हजार 959 आबादी वाले इस विधानसभा को बिहार की सियासत से जुड़े सभी दिग्गजों ने चुनावी वादा जरूर किया, लेकिन चुनाव खत्म होते ही वादा भी भुला दिया जाता है.

देखें रिपोर्ट

दिग्गजों का चुनावी वादा
1994 में लालू शासनकाल के दौरान इसे जिला बनाने की सरकारी अधिसूचना तक जारी हुई थी, लेकिन फिर मामला अधर में लटक गया. 2011 में वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने सेवा यात्रा के दौरान इसे लेकर भरोसा दिया था. वहीं 2015 के चुनाव में बिहार बीजेपी के बड़े नेता व वर्तमान डिप्टी सीएम ने भी अपने चुनावी वादों में लोगो की मांग को जल्द पूरा करने का वादा किया था.

Bihar assembly election
रोसड़ा को जिला बनाने की मांग

बड़े वोट बैंक को साधने की तैयारी
सभी राजनीतिक दलों ने एक बार फिर सियासी जंग के बीच रोसड़ा को जिला बनाने के वादों के जरिये एक बड़े वोट बैंक को साधने की तैयारी शुरू की है. पक्ष हो या विपक्ष सभी नेता इस क्षेत्र में जनता के बीच पहुंकर लुभावने वादे कर रहे हैं. बहरहाल देखने वाली बात होगी की इस बार रोसड़ा को जिला बनाने को लेकर जरूरी कदम उठाए जाते हैं या एक बार फिर यब बस चुनावी वादा बनकर रह जाता है.

Bihar assembly election
चुनावी प्रचार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.