समस्तीपुर: विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के खदियाही गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात प्रहरी बहाली को लेकर प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी सिंहा पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. इस दौरान अनियमतिता को लेकर प्रधानाध्यापिका का घेराव किया. मौके पर पहुंचे प्रशासन के लोगों ने ग्रामीणों की बात सुनी और शांत भी कराया. वहीं प्रशासन ने जल्द ही रात प्रहरी की बहाली का भरोसा दिया.
स्कूलों में रात प्रहरी की तैनाती नहीं हुई
दरअसल, उच्च माध्यमिक विद्यालय (खदयाही) के प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी सिंहा पर गलत तरीके से रात प्रहरी बहाली करने के आरोप में सैकड़ों ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. साथ ही नियम संगत बहाली करने की मांग करने लगे. यह हाई वोल्टेज ड्रामा दिनभर चलता रहा. अंत में इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई. प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्या को सुना और विद्यालय के प्रधानाध्यापिका से रात प्रहरी बहाली को लेकर जानकारी ली. ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापिका लिखित रूप में दे कि आज तक रात प्रहरी की बहाली नहीं की गई है.
जल्द होगी बहाली
वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय खदियाही के प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी सिन्हा ने कहीं रात्रि प्रहरी की बहाली नहीं की गई है. शिक्षा विभाग के निर्देश पर बहाली की जाएगी. तब जाकर ग्रामीणों का हंगामा शांत हुआ. बता दें कि विभिन्न योजना के तहत संबंधित स्कूल के वरियअधिकारी और पंचायत शिक्षा सचिव को स्थानीय स्तर पर रात प्रहरी का चुनाव करना था, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसा नहीं किया गया. स्थानीय लोगों ने इस मामले पर बड़े स्तर पर अनियमितता का आरोप लगाया है.