समस्तीपुर: वैश्विक महामारी कोरोना से हर कोई हलकान है. कई देशों में इसके वैक्सीन का ट्रायल अंतिम दौर में है. वहीं, भारत मे भी स्वदेशी वैक्सीन पर काम सफलता से आगे बढ़ रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही देश में कोविड-19 को लेकर टीकाकरण शुरू होगा. इसे लेकर जिले में टास्क फोर्स गठन के लिए कवायद शुरू हो गई है.
फ्रंट लाइन वर्करों को पहले दिया जाएगा वैक्सीन
जिले में भी वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार के गाइड लाइन के अनुसार प्रक्रिया शुरू हो गई है. सिविल सर्जन डॉ. एसके गुप्ता के अनुसार टीकाकरण को लेकर फ्रंट लाइन वर्करों का डाटा तैयार किया जा रहा है. सरकारी डॉक्टर और पारा मेडिकल से जुड़े करीब 9560 और 1224 निजी अस्पतालों के डॉक्टर और मेडिकल कर्मचारियों को इस डाटा में जोड़ा गया है.
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के रखरखाव को लेकर 24 कोल्ड चेन पॉइंटस तैयार किए गए हैं. साथ ही टीकाकरण के काम में शामिल होने वाले अन्य कर्मियों का चेन तैयार किया जा रहा.