समस्तीपुर: कोरोना महामारी के बीच 13 अप्रैल से चैती नवरात्र शुरू हो रहा है. इस पर्व को लेकर जिलेवासियों में काफी आस्था देखी जा रही है. आस्था के इस महापर्व में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव का भी ख्याल रखा जा रहा है. जिले में संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच श्रद्धालु सावधानी से नवरात्र की तैयारी में जुटे हैं.
![Preparations begin for Chaiti Navratri amid Corona epidemic in samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-01-turang-par-aayegi-ma-aur-nar-vahan-par-vida-pkg_11042021144231_1104f_1618132351_556.jpg)
ये भी पढ़ें- पटना: अब ऑनलाइन मिलेगा नैवेद्यम, मंदिर समिति ने जारी किया गूगल पे नंबर
नवरात्रा को लेकर मंदिर को पुजारी ने बताया कि इस बार चैती नवरात्र में मंगलवार को कलश की स्थापना हो रही है. ये शास्त्र के दृष्टिकोण से सही नहीं है. इस वजह से राज्य में गर्मी का प्रकोप बढ़ जाएगा. राजनीतिक उथल-पुथल ज्यादा होगा.
मनुष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा कष्टकारी हो सकता है. लेकिन पूजा-पाठ के जरिए हम सभी माता से प्रार्थना करेंगे कि ग्रह दशा शांत हो सके. साथ ही पुजारी ने बताया कि 21 अप्रैल को रामनवमी और 22 अप्रैल को विजयदशमी मनाया जाएगा.
गाइडलाइन पालन करने की अपील
जिले में बहुत से जगहों पर चैत नवरात्र काफी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार कई इंतजाम किए जा रहे हैं. लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.
बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण सभी धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए थे. इस वजह से लोगों ने इस पर्व को अपने-अपने घरों पर ही मनाया था.