समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार की ओर से लागू लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं, रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस सड़कों पर उतरी.
बता दें पुलिस लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रही है. लोगों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है.
लोगों से घरों में रहने की अपील
लॉकडाउन को लेकर रोसड़ा पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. जरूरत पड़ने पर ही मास्क पहनकर ही घर से निकलने की सलाह दी जा रही है. वहीं, कोरोना से बचने के लिए लोगों को अपने स्तर से जागरूक होने के लिए कहा जा रहा है.