ETV Bharat / state

समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. घटना जिले के खानपुर ताना क्षेत्र की है. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 1:24 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला (Attack on Police In Samastipur) कर दिया. इस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मसीना गांव की है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- बगहा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

मसीना गांव में पुलिस टीम पर हमला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि खानपुर थाना पुलिस को मसीना गांव में अवैध शराब की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनाकर छापेमारी के लिए मसीना गांव पहुंची थी. पुलिस मौके पर पहुंची ही थी कि शराबियों ने पुलिस पर अचानक हमला कर दिया. इस दौरान शराब कारोबारियों ने जमकर रोड़ेबाजी की. जिसमें पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

हमले में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त: शराबियों द्वारा किए गए हमले में कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गये. पुलिस पर हमले की सूचना मिलने के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया. जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल क्षेत्र में सघन छापेमारी कर रही है.

कई राउंड फायरिंग की भी सूचना: बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस और शराबियों के बीच हुई झड़प में कई राउंड फायरिंग भी हुई है. लेकिन अबतक पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की है. घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद माफिया अवैध तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं, बीते दिनों हुए छपरा शराब कांड के बाद से प्रशासन ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

पढ़ें- गया में पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर छुड़ाया ट्रैक्टर, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला (Attack on Police In Samastipur) कर दिया. इस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मसीना गांव की है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- बगहा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

मसीना गांव में पुलिस टीम पर हमला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि खानपुर थाना पुलिस को मसीना गांव में अवैध शराब की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनाकर छापेमारी के लिए मसीना गांव पहुंची थी. पुलिस मौके पर पहुंची ही थी कि शराबियों ने पुलिस पर अचानक हमला कर दिया. इस दौरान शराब कारोबारियों ने जमकर रोड़ेबाजी की. जिसमें पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

हमले में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त: शराबियों द्वारा किए गए हमले में कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गये. पुलिस पर हमले की सूचना मिलने के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया. जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल क्षेत्र में सघन छापेमारी कर रही है.

कई राउंड फायरिंग की भी सूचना: बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस और शराबियों के बीच हुई झड़प में कई राउंड फायरिंग भी हुई है. लेकिन अबतक पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की है. घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद माफिया अवैध तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं, बीते दिनों हुए छपरा शराब कांड के बाद से प्रशासन ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

पढ़ें- गया में पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर छुड़ाया ट्रैक्टर, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.