समस्तीपुरः लॉकडाउन खत्म होते ही जिले में शराब का अवैध कारोबार एक बार फिर शुरू हो गया है. ताजा मामले में पुलिस ने सामुदायिक भवन के शौचालय से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
रोसड़ा थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव का है. पुलिस को किसी ने सूचना दी कि गांव में स्थित सामुदायिक भवन में शराब रखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सामुदायिक भवक के शौचालय से पुलिस को 45 कार्टन शराब बरामद हुई. शौचालय में बाहर से ताला जड़ा हुआ था. हालांकि मामले में किसी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
किसी का नाम नहीं आया सामने
प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद मंडल ने बताया कि गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है. दोषीयों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में एसआई अशोक कुमार सिंह, अविनाश कुमार और गंगा प्रसाद महतो सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
खबर की प्रमुख बिंदुः
- रोसड़ा थाना क्षेत्र का मामला
- जहांगीरपुर गांव के सामुदायिक भवन से शराब बरामद
- सामुदायिक भवन के शौचालय में थी शराब
- शौचालय में जड़ा था ताला
- मामले में किसी गिरफ्तारी नहीं
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है. फिर भी शराब के अवैध कारोबार फल-फूल रहे हैं. आए दिन शराब बरामदगी की खबर सामने आती रहती हैं. कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा रहा है. फिर भी शराब के धंधे पर पूर्ण विराम नहीं लग पा रहा है.