समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में रोजाना कहीं ना कहीं अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, छिनतई की घटनाओं से आम लोग परेशान हैं. पुलिस चाहकर भी इस अपराधों को कम करने में विफल साबित हो रही है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में क्राइम का ग्राफ कम होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि ताजा घटना में पुलिस नें जिले के एक बड़े कारोबारी की हत्या होने से बचा (Police Foiled Murder Plan In Samastipur) लिया.
ये भी पढ़ें- Bhojpur News: बार बाला के ठुमके पर लहराया था हथियार, डांसर समेत 4 अपराधी गिरफ्तार
हत्या की साजिश नाकाम : अक्सर देखा जाता है कि पुलिस घटना के बाद उद्भेदन करती है. लेकिन समस्तीपुर जिले की पुलिस ने शहर के एक बड़े कारोबारी की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए हथियार के जखीरा के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि शहर के एक बड़े कारोबारी की हत्या की साजिश रची जा रही है. इस काम को लेकर 5 थानों की टीम को ऑपरेशन में लगाया गया.
'5 स्थानों की टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के बड़े कारोबारी की हत्या की साजिश की नाकाम कर दिया. वहीं, दूसरी ओर हत्या की साजिश के पीछे हथियार के कारोबार का भी पर्दाफाश करते हुए हथियार का जखीरा बरामद करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल, एक देसी पिस्टल, तीन गोलियां, 6 मोबाइल, दो बाइक बरामद किया गया है. हत्या की वारदात रोकने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.' - विनय तिवारी, एसपी