समस्तीपुरः मुफ्फसिल थाना के फतेहपुर बाला में युवक की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आधारपुर गांव के रहने वाले खुर्शीद हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के गिरफ्त में बदमाश
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मौलाना चक गांव के निवासी मोती पासवान के बेटे अजय पासवान, विजय पासवान तथा दिनेश पासवान के बेटे गणेश पासवान के रूप में की गई है. सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर पहले मौलाना चक निवासी रमेश पासवान को गिरफ्तार किया, तो उसने हत्या की कहानी बता दी. उसने कहा भाई राजेश के साथ मिलकर 30 अगस्त की रात खुर्शीद को फतेहपुर बाला के पास ले जाकर अपने सहयोगी के साथ मिलकर उसका गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया था. शव को भी झाड़ी में फेंक दिया था.
मोबाइल एवं घरेलू विवाद
सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि तीनों गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. घटना का कारण मोबाइल एवं घरेलू विवाद बताया गया. वहीं इस घटना में फरार और भी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.