समस्तीपुर: जिले में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कर्मचारियों ने विभाग के वरीय अधिकारियों को अगले 31 मार्च तक लंबित मांगें नहीं माने जाने पर कर्मचारी आंदोलन को लेकर आगाह किया है. वैसे अपने लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी संगठन पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को जल्द ही आंदोलन से जुड़ी जानकारी सौंपेंगे.
आने वाले दिनों में हो सकती है पानी की समस्याएं
बता दें कि राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल-जल योजना समेत सप्लाई पानी को लेकर आने वाले दिनों में लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, अपने 9 सूत्री मांगों को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कर्मचारी अगले 31 मार्च से आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. कर्मचारियों ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए डेडलाइन तय कर दिया है.
मांगें पूरी नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन
कर्मचारियों का कहना है कि निर्धारित सीमा अवधि तक मांगें पूरी न होने पर हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. पीएचईडी कर्मचारी संघ के अनुमंडल मंत्री के अनुसार वर्षों से कर्मचारियों का वेतन, ग्रेच्यूटी, पेंशन और अन्य मांगें लंबित है. वहीं, विभाग इसपर उदासीन बना बैठा है.