ETV Bharat / state

समस्तीपुर: युवाओं को बकरीपालन से मिलेगा रोजगार, जिला पशुपालन विभाग ने शुरू की पहल - पशुपालन विभाग के रीजनल डायरेक्टर चंद्रभूषण मिश्र

समस्तीपुर में एक बड़े अनुदान के जरिये राज्य सरकार की बकरीपालन योजना को लेकर पशुपालन विभाग ने गंभीरता दिखाया है. चयनित लाभार्थियों को निजी क्षेत्र में माइक्रो गोट फॉर्म के लिए 60 फीसदी तक अनुदान भी दिया जायेगा.

युवाओं को बकरीपालन से मिलेगा रोजगार
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 10:42 AM IST

समस्तीपुर: जिले में पशुपालन विभाग ने एक बड़ी पहल की है. निजी क्षेत्रों में माइक्रो गोट फॉर्म को लेकर पशुपालन विभाग ने एक बड़े अनुदान पर इसे रोजगार का शसक्त जरिया बनाने का प्रयास शुरू किया है. इससे जिले में बेरोजगारी की समस्या दूर होगी.

जिले में एक बड़े अनुदान के जरिये राज्य सरकार की बकरीपालन योजना को लेकर जिला पशुपालन विभाग ने गंभीरता दिखाया है. चयनित लाभार्थियों को निजी क्षेत्र में माइक्रो गोट फॉर्म के लिए 60 फीसदी तक अनुदान भी दिया जायेगा.

samastipur
जिला पशुपालन कार्यालय, समस्तीपुर

बकरीपालन के लिये सरकार देगी अनुदान
समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना में कई बदलाव के जरिये एससी, एसटी और सामान्य गरीब परिवारों को इस रोजगार से जोड़ने की कोशिश शुरू हुई है. विभाग के वरीय अधिकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में लाभार्थी छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक इस बकरीपालन से जुड़ सकते है जिसमें 10:1 , 20:1 और 100:5 में बकरी और बकरे को लेकर 60 फीसदी तक अनुदान उपलब्ध है.

रिपोर्ट देखिये

आप ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
पशुपालन विभाग के रीजनल डायरेक्टर चंद्रभूषण मिश्र ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिये एससी एसटी और सामान्य लोगों को मिलने वाले अनुदान को लेकर कुछ नियम तय किये गए हैं. उसके जांच के बाद ही लाभार्थी को इसका फायदा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. इस दौरान आपको जमीन का विवरण देना है. साथ ही आपके पास पशुपालन और बकरीपालन का प्रशिक्षण होना चाहिये.

पहले आओ और पहले पाओ का है नियम
बता दें कि इस माइक्रो गोट फॉर्म को लेकर पहले आओ और पहले पाओ का नियम तय किया गया है. साथ ही अच्छे नस्ल के बकरी और बकरे को लेकर भी विभाग ने कुछ नया प्रयोग किया है जिससे इससे जुड़े पशुपालकों को बेहतर मुनाफा मिल सकेगा.

समस्तीपुर: जिले में पशुपालन विभाग ने एक बड़ी पहल की है. निजी क्षेत्रों में माइक्रो गोट फॉर्म को लेकर पशुपालन विभाग ने एक बड़े अनुदान पर इसे रोजगार का शसक्त जरिया बनाने का प्रयास शुरू किया है. इससे जिले में बेरोजगारी की समस्या दूर होगी.

जिले में एक बड़े अनुदान के जरिये राज्य सरकार की बकरीपालन योजना को लेकर जिला पशुपालन विभाग ने गंभीरता दिखाया है. चयनित लाभार्थियों को निजी क्षेत्र में माइक्रो गोट फॉर्म के लिए 60 फीसदी तक अनुदान भी दिया जायेगा.

samastipur
जिला पशुपालन कार्यालय, समस्तीपुर

बकरीपालन के लिये सरकार देगी अनुदान
समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना में कई बदलाव के जरिये एससी, एसटी और सामान्य गरीब परिवारों को इस रोजगार से जोड़ने की कोशिश शुरू हुई है. विभाग के वरीय अधिकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में लाभार्थी छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक इस बकरीपालन से जुड़ सकते है जिसमें 10:1 , 20:1 और 100:5 में बकरी और बकरे को लेकर 60 फीसदी तक अनुदान उपलब्ध है.

रिपोर्ट देखिये

आप ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
पशुपालन विभाग के रीजनल डायरेक्टर चंद्रभूषण मिश्र ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिये एससी एसटी और सामान्य लोगों को मिलने वाले अनुदान को लेकर कुछ नियम तय किये गए हैं. उसके जांच के बाद ही लाभार्थी को इसका फायदा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. इस दौरान आपको जमीन का विवरण देना है. साथ ही आपके पास पशुपालन और बकरीपालन का प्रशिक्षण होना चाहिये.

पहले आओ और पहले पाओ का है नियम
बता दें कि इस माइक्रो गोट फॉर्म को लेकर पहले आओ और पहले पाओ का नियम तय किया गया है. साथ ही अच्छे नस्ल के बकरी और बकरे को लेकर भी विभाग ने कुछ नया प्रयोग किया है जिससे इससे जुड़े पशुपालकों को बेहतर मुनाफा मिल सकेगा.

Intro:जिले में बेरोजगारी दूर करने का एक बड़ा माध्यम बन सकता है बकरी । दरअसल नीजि क्षेत्र में माइक्रो गोट फॉर्म को लेकर , पशुपालन विभाग ने एक बड़े अनुदान पर इसे रोजगार का शसक्त जरिया बनाने का प्रयास शुरू किया है ।


Body:एक बड़े अनुदान के जरिये राज्य सरकार के बकरीपालन योजना को लेकर जिला पशुपालन विभाग ने गंभीरता दिखाया है । चयनित लाभार्थियों को नीजि क्षेत्र में माइक्रो गोट फॉर्म के लिए 60 फीसदी तक अनुदान भी दिया जायेगा । समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना में कई बदलाव के जरिये , एससी एसटी व सामान्य गरीब परिवारों को इस रोजगार से जोड़ने की कोशिश शुरू हुई है । विभाग के वरीय अधिकारी के अनुसार , इस क्षेत्र में लाभार्थी छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक इस बकरीपालन से जुड़ सकते है । जिसमे 10/1 , 20/1 एव 100/5 अनुपात में बकरी व बकरे को लेकर 60 फीसदी तक अनुदान उपलब्ध है ।

बाईट - चंद्रभूषण मिश्र , रीजनल डायरेक्टर , पशुपालन विभाग ।

वीओ - वैसे इस योजना के लाभ को लेकर जिला पशुपालन विभाग से जानकारी ली जा सकती है । वंही एससी एसटी व सामान्य लोगो को मिलने वाले अनुदान को लेकर कुछ नियम तय किये गए है , उसके जांच के बाद , लाभार्थी को इसका फायदा दिया जायेगा ।

बाईट - चंद्रभूषण मिश्र , रीजनल डायरेक्टर , पशुपालन विभाग ।


Conclusion:गौरतलब है की , इस माइक्रो गोट फॉर्म को लेकर पहले आओ और पहले पाओ का नियम तय किया गया है । साथ ही अच्छे नस्ल के बकरी व बकरे को लेकर भी विभाग ने कुछ नया प्रयोग किया है , जिससे इससे जुड़े पशुपालकों को बेहतर मुनाफा मिल सके ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.