समस्तीपुर: जिले में पशुपालन विभाग ने एक बड़ी पहल की है. निजी क्षेत्रों में माइक्रो गोट फॉर्म को लेकर पशुपालन विभाग ने एक बड़े अनुदान पर इसे रोजगार का शसक्त जरिया बनाने का प्रयास शुरू किया है. इससे जिले में बेरोजगारी की समस्या दूर होगी.
जिले में एक बड़े अनुदान के जरिये राज्य सरकार की बकरीपालन योजना को लेकर जिला पशुपालन विभाग ने गंभीरता दिखाया है. चयनित लाभार्थियों को निजी क्षेत्र में माइक्रो गोट फॉर्म के लिए 60 फीसदी तक अनुदान भी दिया जायेगा.
बकरीपालन के लिये सरकार देगी अनुदान
समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना में कई बदलाव के जरिये एससी, एसटी और सामान्य गरीब परिवारों को इस रोजगार से जोड़ने की कोशिश शुरू हुई है. विभाग के वरीय अधिकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में लाभार्थी छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक इस बकरीपालन से जुड़ सकते है जिसमें 10:1 , 20:1 और 100:5 में बकरी और बकरे को लेकर 60 फीसदी तक अनुदान उपलब्ध है.
आप ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
पशुपालन विभाग के रीजनल डायरेक्टर चंद्रभूषण मिश्र ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिये एससी एसटी और सामान्य लोगों को मिलने वाले अनुदान को लेकर कुछ नियम तय किये गए हैं. उसके जांच के बाद ही लाभार्थी को इसका फायदा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. इस दौरान आपको जमीन का विवरण देना है. साथ ही आपके पास पशुपालन और बकरीपालन का प्रशिक्षण होना चाहिये.
पहले आओ और पहले पाओ का है नियम
बता दें कि इस माइक्रो गोट फॉर्म को लेकर पहले आओ और पहले पाओ का नियम तय किया गया है. साथ ही अच्छे नस्ल के बकरी और बकरे को लेकर भी विभाग ने कुछ नया प्रयोग किया है जिससे इससे जुड़े पशुपालकों को बेहतर मुनाफा मिल सकेगा.