समस्तीपुर: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन में नए नियम लागू किए गए हैं. खासतौर पर दुकानों के खोलने और बन्द करने के नए वक्त के साथ-साथ सड़कों पर बेवजह आवाजाही को लेकर भी नए निर्देश दिए गए हैं. लेकिन लोगों द्वारा इन नियमों की जम कर अनदेखी की जा रही है.
जिले में लोगों के बीच कोरोना का खौफ नहीं दिख रहा है और न ही नए नियम को लेकर सरकारी आदेशों का असर दिख रहा है. नियम के खिलाफ जहां बेधड़क दुकानें खोली जा रही है. जिले में नए सरकारी आदेशों के अनुसार वर्तमान लॉकडाउन में सब्जी, फल, मछली, चिकेन की दुकानों में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खोलने का आदेश है. वहीं सभी गैर जरूरी चीजों की दुकानों को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ही खोलना है.
कोरोना संक्रमण को लेकर लोग दिखा रहे लापरवाही
सड़कों पर सोशल डिस्टेंडिंग के साथ-साथ मास्क को लेकर प्रशासन ने सख्त आदेश दिए है. लेकिन जिले में सरकारी आदेशों के साथ-साथ कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही साफ देखी जा रही है. वही इसपर प्रशासनिक उदासीनता भी सवालो में है. बता दें कि लॉकडाउन को लेकर लगाए गए नए नियमों के बाद सड़कों पर प्रशासनिक मुस्तैदी जरूर बढ़ायी गयी है. लेकिन लोगों में इसका कोई असर नहीं होता दिख रहा है.