समस्तीपुरः कोहरे के कहर के साथ ही जिले में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. विजिबिलिटी जंहा 100 मीटर से भी कम वहीं, पारा सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया है. मौसम विभाग पूसा का पूर्वानुमान है कि अगले एक दो दिनों में परेशानी और बढ़ेगी.
कई हिस्सों में छाए रहेंगे बादल
राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय पूसा में स्थित मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले एक दो दिनों में कोहरे का कहर और बढ़ेगा. वंही सर्दी भी बढ़ने वाली है. जिले के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
आसार यह भी है कि अगले 24 घण्टे के अंदर कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही 7 से 8 किलोमीटर प्रति घण्टे के रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है.
ये भी पढेंः मनमोहक है बिहार का ये जलप्रपात, सुविधा बढ़ने से और बढ़ सकती है पर्यटकों की तादाद
न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड
अगर बीते दिनों जिले के तापमान पर गौर करें तो अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 5.4 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. सबसे अधिक समस्या कोहरे के कारण दिख रही है.
विजिबिलिटी 100 मीटर से कम होने के कारण सड़को पर यातायात पूरी तरह प्रभावित है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान यह है कि अभी सुबह के वक्त मध्यम से घना कुहासा रह सकता है.