समस्तीपुर: लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कार्डधारी को 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है. वहीं, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा पंचायत में पीडीएस दुकान पर कम अनाज देने से गुस्साए लोगों ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन का उल्लंघन करते हुए जमकर हंगामा किया. घटनास्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित ने छानबीन कर मामले को सही पाया.
लोगों ने आरोप लगाया कि पीडीएस दुकान उपभोक्ताओं को 2 से 3 किलो अनाज दे रहा हैं. शक होने पर दूसरे तराजू पर वजन किया गया. वजन के बाद सभी उपभोक्ता हैरान रह गए. वहीं, उपभोक्ता सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए हंगामा करने लगे. हंगामा की सूचना पाते ही पंचायत के मुखिया अशर्फी सहनी मौके पर पहुंचे. लोगों के गुस्से को देखते हुए वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. वहीं, सूचना पर खाद्यान्न आपूर्ति के जांच अधिकारी सह अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार पंडित सशस्त्र बल के साथ पहुंचे.
2 से 3 किलो कम दिया जा रहा था अनाज
आक्रोशित उपभोक्ताओं ने राशन को तराजू पर वजन कर सीओ को दिखाया. बांटे गए अनाज का दोबारा वजन कराने पर 3 से 4 किलो वजन कम मिला. वहीं, लोगों ने पीडीएस विक्रेता पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. सीओ ने पीडीएस दुकान पर मौजूद उपभोक्ताओं का बयान लेते हुए डीलर को सही वजन से अनाज बांटने का निर्देश दिया. वहीं, सीओ ने डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया.