समस्तीपुर: जिले में सियासी पारा भले ही थम गया हो, लेकिन मौसम का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री से पार हो गया है. कड़ी धूप से जहां लोग परेशान हैं. वहीं इस साल की गर्मी में लू के थपेड़ों से लोग बीमार पड़ रहे हैं.
जिले में बीते कुछ दिनों से गर्मी का तांडव दिख रहा है. सुबह से जहां सूरज की कड़ी धूप लोगों को झुलसा रहा है. वहीं गर्म हवा ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. अगर जिले के तापमान पर गौर करें तो अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. भीषण गर्मी से जहां लोग परेशान हैं वहीं गर्म हवा ने हिटस्ट्रोक के खतरे को बढ़ा दिया है. सुबह से शाम तक चल रहे लू के कारण सड़कों पर निकलने वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आम हो या खास सभी लोगों को गर्मी ने परेशान कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया रेगुलेटरी
भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रेगुलेटरी जारी किया है. खासतौर पर ऐसे भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलने वाले लोगों से खास सावधानी बरतने की अपील की गई है. डॉक्टर के अनुसार जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें, खाने पीने पर खासा ध्यान दें, बाहर निकलने से पहले भर पेट पानी जरूर पियें, अगर गर्मी से बेहोशी हो तो उसपर पानी का छिड़काव करें. साथ ही जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थय केंद्र में उन्हें एडमिट करें.
अगले पांच दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का कहर
बहरहाल गर्मी के सितम से परेशान लोगों को अभी राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक जिले में भीषण लू का कहर रहेगा. वंही तापमान में भी कोई कमी के लक्षण नही हैं. वैसे चार पांच दिनों बाद मौसम की तल्खी थोड़ी कम जरूर होगी. लेकिन अधिकतम तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री अधिक ही रहेगा.