समस्तीपुर: सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने का दावा करने वाले सदर अस्पताल में इन दिनों एआरवी इंजेक्शन तक मौजूद नहीं है. इस कारण प्रतिदिन दर्जनों मरीजों को मायूस होकर यहां से लौटना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में इन दिनों एंटी रेबीज के लिए सुई नहीं मिल रही है. उन्हें कहा जा रहा है कि सुई खत्म है. लेकिन जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पताल और पीएसी के डॉक्टर एंटी रेबीज सुई के लिए मरीजों को जिले के सदर अस्पताल भेज देते हैं. यहां मरीज चक्कर लगाकर वापस हो जाते हैं.
डीएम कार्यालय जाने की तैयारी में मरीज
व्यवस्था से नाराज मरीजों ने इस बार मोर्चा खोला है. वे इस शिकायत को लेकर डीएम कार्यालय जाने की तैयारी कर रहे हैं. मरीजों को बताना है कि पिछले तीन-चार दिनों से एंटी रेबीज इंजेक्शन को लेकर सदर अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, उन्हें सुई नहीं मिल रही है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
'स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया है पत्र'
पूरे मामले पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से जवाब-तलब करने पर उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में सुई खत्म हो गई है. इसको लेकर जिलाधिकारी को भी सूचित किया गया है. जिलाधिकारी के स्तर से पटना स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया है. सुई आते ही मरीजों को देना चालू हो जाएगा.