समस्तीपुर: बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पटना राज्य स्तरीय स्वास्थ्य टीम लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को टीम ने समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar Hospital) के स्त्री और नवजात शिशु इकाई यूनिट का निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान केयर इंडिया टीम सहित अस्पताल के प्रभारी डिप्टी सुपरिटेंडेंट भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें - आपात स्थिति में मरीजों का होगा बेहतर इलाज, सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी होंगे प्रशिक्षित: स्वास्थ्य मंत्री
जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन पटना राज्य स्तरीय स्वास्थ्य टीम के डॉक्टर सुलभना मुखर्जी और डॉ कुमार निशांत की टीम ने सदर अस्पताल के स्त्री और नवजात शिशु इकाई यूनिट का निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उसके बाद टीम के सदस्यों ने ओटी रूम का भी निरीक्षण किया. ओटी रूम में तैनात स्वास्थ्य कर्मी और नर्स से व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की.
इस दौरान डॉक्टर सुलभना मुखर्जी ने बताया कि वे अपने टीम के साथ सदर अस्पताल के स्त्री और नवजात शिशु इकाई यूनिट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में साफ सफाई पूरी तरह दुरुस्त दिखा और स्वास्थ्य कर्मी सहित चिकित्सक भी यूनिफार्म में रहे.
यह भी पढ़ें - दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल में अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई: मंगल पांडेय
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP