समस्तीपुर: बिहार विधासभा चुनाव की तैयारियों के बीच लगभग सभी चौक चौराहों पर लगा पलूरल्स पार्टी का होर्डिंग इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी के पार्टी के लोग इससे जंहा खासे उत्साहित हैं, वंही अन्य सियासी दल भी इन्हें शुभकामना दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री पद की दावेदार हैं पुष्पम प्रिया चौधरी
होर्डिंग बैनर के जरिए जिले के सियासी जंग में पलूरल्स पार्टी ने भी अपनी उपस्थिति को दर्ज करा दिया है. लगभग सभी मुख्य चौक चौराहों पर इस पार्टी की मुखिया और पोस्टर गर्ल पुष्पम प्रिया चौधरी के बड़े बड़े होर्डिंग जिले के सियासत में चर्चा का विषय बना है. वहीं खुद को 2020 का बतौर मुख्यमंत्री प्रस्तुत करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी पलूरल्स जिले के सियासत में अपनी पहचान बनाने की तैयारी में जुटी है.
अन्य सियासी दल भी दे रहे हैं शुभकामना
इस पार्टी के युवा नेताओं के अनुसार जिले के हर एक वार्ड तक हम खुद को स्थापित करने में जुटे है. युवाओं का हित पलूरल्स का मुख्य एजेंडा है. वैसे जिले के सियासत में अपनी पहचान बनाने में जुटी पलूरल्स पार्टी को अन्य सियासी दल भी शुभकामना दे रहे हैं. बीजेपी नेता का मानना है की लोकतंत्र में सबका अधिकार है.