समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के दस सीटों पर जंग जारी है. एक दूसरे को कैसे पटकनी दी जाए और कैसे सत्ता के शीर्ष तक पंहुचा जाए इसको लेकर पक्ष हो या फिर विपक्ष एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. कुछ इसी सियासी सरगर्मी के बीच जिले के सियासत में प्रवासी मजदूरों का मुद्दा गर्माने लगा है.
कोरोना काल में आए थे लाखों मजदूर
दरअसल कोरोना संकट के बीच जिले के लाखों मजदूर जान हथेली पर लेकर बड़ी मुश्किल से अपने घर पंहुचे थे. वैसे सरकार ने उन्हें घर पर रोजगार देने का वादा जरूर किया, लेकिन धरातल पर वह असरदार नहीं हुआ. बहरहाल धीरे-धीरे इन मजदूरों का पलायन फिर शुरू हो गया है, लेकिन विरोधियों को यह सरकार के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा देता गया. विपक्ष इस मामले पर जहां सरकार को घेर रहा है. वहीं जिले में इससे प्रभावित लोगों का सहानुभूति लेने में भी जुट गया है.