समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने केनरा बैंक में घुसकर 1 लाख 80 हजार लूट लिए. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.
केनरा बैंक में लूट
जानकारी के अनुसार अपाचे बाइक से पहुंचे अपराधियों ने बिक्रमपुर बांदे चौक स्थित केनरा बैंक में हथियार दिखाकर पहले कर्मचारियों को कब्जे में लिया फिर लूट की वारदात को अंजाम देकर चलते बने. घटना की सूचना पर मुफ्फसिल एवं सदर डीएसपी अपने दल बल के साथ बैंक पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू
सदर डीएसपी ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.