समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाने में बंधन बैंक लूट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि 30 दिसम्बर 2020 को नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े बंधन बैंक में हथियार की नोक पर लूट की वारदात के अंजाम देते हुए टैब और 34 हजार रूपए लूटकर फरार हो गए थे.
''मुफस्सिल सरायरंजन हलई ओपी ताजपुर थानाध्यक्ष सहित डीआईयू प्रभारी ने वैज्ञानिक अनुसंधान तरीके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ताजपुर थाना इलाके से गुड्डू सहनी नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लूटे हुए टैब के साथ लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है''- विकास वर्मन, पुलिस अधीक्षक
पूछताछ में कई अहम खुलासे
गिरफ्तार किए गए अपराधी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. जिसे खंगाला जा रहा है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई चौंकाने वाले मामले का खुलासा होने की संभावना जताई गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी समस्तीपुर जिले के विभिन्न थाना कांडों में वांछित है.