समस्तीपुर: कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में 16 पंहुच गया है. वहीं, जिले में इसको लेकर अबतक राहत की खबर है. वैसे जिले में अलग-अलग जगहों पर विदेशों से आए करीब 135 और दूसरे राज्यों से पंहुचे 5569 लोगों को निगरानी में रखा गया है.
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जिले में एहतियात बरते जा रहे है. इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी 381 पंचायतों में एक-एक स्कुलों और अनुमंडल स्तर पर नौ जगहों पर आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.
![समस्तीपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-02-korona-sandigdh-ke-badhe-aankde-pkg-7205026_31032020151048_3103f_01351_554.jpg)
बता दें कि जिले के विभूतिपुर ब्लॉक में सबसे ज्यादा 29 लोग विदेशों से आए हैं. उसके बाद विद्यापति नगर में 20, उजियारपुर में 18, पटोरी में 14, दलसिंहसराय और कल्याणपुर में 10-10, मोरवा में 8, पूसा में 7, शिवाजीनगर में 4, वारिसनगर में 3, ताजपुर और हसनपुर में भी 3-3 लोग आए हैं. इसके अलावे अबतक दूसरे राज्यों से आने वालो में सबसे ज्यादा शिवाजीनगर से 791 लोग आए हैं.
![समस्तीपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-02-korona-sandigdh-ke-badhe-aankde-pkg-7205026_31032020151048_3103f_01351_839.jpg)
जांच में लाई गई तेजी
वैसे बीते कुछ दिनों से कई जगहों से आए लोगों की जांच में तेजी लाया गया है. वहीं, बड़ी समस्या अब वैसे लोगो को चिन्हित करना है, जो बीते एक दो दिनों में लॉकडाउन के दौरान भी पैदल या अलग-अलग साधनों के जरिए जिले में पंहुचे हैं.